November 24, 2024

हुडको व आसपास के क्षेत्र में हरे-भरे वृक्षों को उजाड़ने की हो रही है साजिश

 

भिलाईनगर।32 बंगला हुडको आसपास लगे हुए हरे भरे वृक्षों की आखिरकार कौन असामाजिक तत्व नष्ट करने में पड़ा हुआ है ।इसको लेकर हुडको वासी बेहद परेशान दिख रहे हैं। आखिरकार पर्यावरण की सुंदरता व पेड़ों को अधिक से अधिक इस वर्षा ऋतु में लगाकर शुद्ध व ताजी हवा लेना अच्छी सेहत के लिए होती है ।लेकिन कुछ शरारती तत्व बड़े-बड़े विशाल पेड़ों के आसपास मलवा गंदगी व कुछ केमिकल पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं। जिससे कि हरे भरे वृक्ष सूखने के कगार पर आ गए हैं ।इस और ना ही बीएसपी ,नगर निगम के उद्यान विभाग का कोई ध्यान नहीं एवं रख रखाव को लेकर चिंता और जिस वन व पर्यावरण विभाग की नैतिक जिम्मेदारी है उनके अफसर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में सही समय रहते वृक्षों को नहीं बचाया गया तो भू माफियाओं की नजर इस भूखंड पर पड़ेगी कोई अवैध निर्माण को करा कर अपना स्वार्थ साध लेगा ।