October 6, 2024

टैक्स में छूट से लेकर 80सी की लिमिट तक, क्या-क्या बड़े ऐलान कर सकती है मोदी सरकार? जानें सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अगले महीने वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने वाली है. ऐसी खबरें है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 जुलाई महीने की 18 तारीख को पेश करेंगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीतारमण ने आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली में बजट 2024-25 से पहले किसान संघों और कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ मीटिंग की है. बजट 2024 ने कई उम्मीदें जगाई हैं, क्योंकि यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत है. टैक्स में छूट से लेकर 80सी की लिमिट तक बजट 2024 में मोदी सरकार क्या-क्या बड़े ऐलान कर सकती है. आइए जानते हैं.

बजट पेश कर इतिहास रचेंगी सीतारमण

 

निर्मला सीतारमण ने 12 जून को मोदी 3.0 में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में पदभार संभाला. चुनावी साल होने के कारण 1 फरवरी को उन्होंने 2024-2025 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था. तब वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा नहीं की था. चुनावी नतीजों के बाद अब सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करेंगी. ऐसा होती सीतारमण इतिहास रच देंगी. वह वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. उन्होंने 1959-1964 के बीच 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किए थे.

बजट 2024 में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

1. टैक्स छूट की सीमा ₹5 लाख कर सकती है सरकार

बजट 2024-25 से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है. मोदी सरकार टैक्स स्कीम में बदलाव कर टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है. नई टैक्स रिजीम में टैक्स फ्री आय 3 से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति वर्ष की जा सकती है. इससे 50 लाख रुपये सालाना की आमदनी वालों को 10 हजार रुपये की बजत हो पाएगी. यह बदलाव केवल नई टैक्स रिजीम के तहत रिटर्न फाइल करने वालों पर लागू होगा.

इस रिजीम में सरकार 7.5 लाख तक की इनकम पर टैक्स को सेक्शन 87A के तहत माफ कर देती है. हालांकि इसमें भी एक पेंच है. अगर सैलरी या इनकम 7.5 लाख रुपये से एक रुपये भी ज्यादा हुई तो आपको एक रुपये पर नहीं बल्कि तीन लाख रुपये का टैक्स माफ होने के बाद बचे हुए 4 लाख 50 हजार 001 रुपये पर टैक्स देना होगा. यानी  4,50,001 रुपये में से 3 लाख रुपये पर 5% की दर से 15000 रुपये और बाकी 1,50,001 रुपये पर 10% की दर से 15,000 रुपये चुकाने होंगे. इस तरह आपको कुल टैक्स 30 हजार रुपये चुकाना होगा.

2. 10 लाख तक की आय पर टैक्स छूट की उम्मीद

मोदी सरकार पुराने टैक्स रिजीम के तहत रिटर्न फाइल करने वालों को भी राहत दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार बजट 2024 में 10 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है. अभी 10 लाख तक की सैलरी पर सीधे 20 फीसदी टैक्स लगता है. सरकार में इसमें बदलाव कर सकती है और 10 लाख रुपये तक की इनकम पर 20% घटाकर 10% टैक्स किया जा सकता है. वहीं 30 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में बदलाव होने की संभावनाएं हैं.

3. रिवाइज हो सकती है सेक्शन 80C की लिमिट

उम्मीद जताई जा रही हैं कि मोदी सरकार बजट 2024 में सेक्शन 80C की लिमिट को लेकर बदलाव कर सकती है. सरकार सेक्शन 80C की लिमिट को रिवाइज कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो करदाताओं को महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी. साथ ही टैक्स सेवर FDs, PPF जैसे सेविंग स्कीम्स में बचत और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. अभी सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स बचा सकते हैं. टर्म इंश्योरेंस, 5 साल की FD और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्ससहित अन्य योजनाओं में इनवेस्ट करने पर इसका फायदा ले सकते हैं.

4. सेक्शन 24(बी) के तहत ब्याज कटौती सीमा में वृद्धि

मोदी सरकार को सेक्शन 24(बी) के तहत ब्याज कटौती की सीमा को 2,00,000 रुपये से बढ़ाकर 3,00,000 रुपये करने पर विचार कर सकती है. इससे रियल एस्टेट सेक्टर में विकास को बढ़ावा मिलेगा. इनके अलावा बजट 2024 आम जनता से लेकर टैक्सपेयर्स और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार सरकार का पूरा फोकस मिडिल क्लास पर हो सकता है.