November 24, 2024

डुंडेरा स्कूल के प्राचार्य के लेटर पैड में बाहरी व्यक्ति का पदनाम सहित हस्ताक्षर,डीईओ से शिकायत

राजनीति के चक्कर में कैसे गढ़ेंगे बच्चों का सुनहरा भविष्य-तरुण बंजारे
रिसाली।शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डुंडेरा के कार्यालय प्राचार्य के लेटर पैड से साफ-सफाई के लिए आवेदन प्रेषित हुआ है जिसमे त्रुटि व पार्टी विशेष बाहरी व्यक्ति के पदनाम व हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है।उक्त मामले की शिकायत कांग्रेस नेता व पुर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को लिखित में किया है व मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।इस मामले में तरुण बंजारे ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डुंडेरा के साफ-सफाई के लिए कार्यालय प्राचार्य के नाम वाले लेटर पैड से आवेदन किया गया है जो कि प्राचार्या द्वारा स्वम हस्ताक्षरित सील लगा कर जारी किया गया है,उसी लेटर पैड में राजनीति के चक्कर मे नियम विरुद्ध स्कूल संस्था से बाहर पार्टी विशेष व्यक्ति का पदनाम सहित हस्ताक्षर करवाया गया है,जबकि वर्तमान में स्कूल स्टाफ का ही जनभागीदारी समिति संचालित है व गांव में संवैधानिक जनप्रतिनिधि (पार्षद) है उसके बाद भी स्कूल के प्राचार्य को बाहर के व्यक्ति से सहयोग लेना पड़ रहा है और शासकीय लेटर पैड में हस्ताक्षर करवा रहे है।इतने बड़े पद में रहकर भी इतनी बड़ी त्रुटि या जानबूझ कर ऐसा किया गया है ,जो की समझ से परे है।जब स्कूल का मुखिया ही ऐसे करेंगे तो हमारे स्कूल के बच्चों का सुनहरा भविष्य कैसे गढ़ा जाएगा?