November 24, 2024

छ ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंदुस्ट्रीज भिलाई इकाई पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण शुद्धिकरण के पवित्र उद्देश्य से 1111 पौधे वृक्षारोपण करेगा।

महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के दिन से चेम्बर “एक व्यापारी एक पेड़ ” अभियान चलाएगा इस अभियान के तहत चेम्बर द्वारा भिलाई क्षेत्र में 1111 पौधे लगाए जाएंगे।
भसीन ने बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर भिलाई शहरी क्षेत्र व औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षारोपण कर संकल्प लिया गया है एवम पौधे का संरक्षण भी व्यापारी करेंगे।
इस अभियान की शुरुआत योगा दिवस के दिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा जी को पौधा सौप कर की गई।
माननीय विजय शर्मा जी ने महामंत्री अजय भसीन के हाथों पौधा स्वीकर कर चेम्बर के अभियान एक व्यापारी एक पेड़ की सराहना की व शुभकामनाएं दी। चेम्बर के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि चेम्बर हमेशा व्यापारियों व व्यापार एवम शासन प्रशासन के साथ सक्रिय रहा है।
भसीन ने बताया कि हर बाजार में हम वृक्षारोपण करेंगे व पौधे की रक्षा के लिए टी गार्ड भी स्वयं के अर्थ से लगायेंगे।हर व्यापारी अपने परिवार की तरह उस वृक्ष का पालन पोषण भी करेगा।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष श्री गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि 21 जुलाई को इस अभियान का भव्य समापन किया जाएगा।
इस अभियान में मुख्य रूप से शंकर सचदेव, सुनील मिश्र,विशाल छाबड़ा,विनय सिंग,हरीश शर्मा शामिल होंगे।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।