निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता अभियान
कोंडागांव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के तत्वाधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण कोंडागाँव ब्लॉक और फरसगाँव ब्लॉक में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया l विदित है कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वाधान में कोंडागाँव ब्लॉक, फरसगाँव ब्लॉक, केशकाल ब्लॉक और बड़ेराजपुर ब्लॉक में प्रतिदिन निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जा रहा है इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है l पूर्व सैनिकों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को जागरूक किया जा रहा है कि हम सभी को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाना है l इसी कडी में कोंडागाँव ब्लॉक में बंधा तालाब पार्क के चारों ओर तथा फरसगाँव ब्लॉक में स्टेडियम के चारों ओर पूर्व सैनिकों और प्रशिक्षणार्थियों ने मिलकर साफ़ सफाई किया l इस अवसर पर कोंडागाँव ब्लॉक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव और फरसगाँव ब्लॉक में ब्लॉक सचिव रिकेश कुँवर, सेवारत सैनिक रूपेश कुमार और कोंडागाँव ब्लॉक और फरसगाँव ब्लॉक में निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे कुल 250 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।