जागरूकता लाने 100 से अधिक मैदान में
किचन गार्डन में पड़े खाली डब्बे से लेकर , कूलर और गंदे पानी से भरे टैंक को कराया खाली
रिसाली
घरों में बीमारी को जन्म देने वाले जीवाणू का पात्र मिलना शुरू हो गया है। रिसाली में रविवार को चले महाअभियान में 2000 घरों में मितानिन और सीआरपी ने दस्तक दी। किचन गार्डन पड़े खुले डिब्बे, टायर को हटाकर पानी से भरे कूलर को साफ कराया गया।
पिछले 3 दिन से जिले में बारिश हो रही है। तेज गर्मी से राहत अवश्य मिलने लगी है, लेकिन बारिश के फुहार से बीमारी जन्म लेने की तैयारी में भी है। लोगों को बीमारी से बचाने रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग , निगम के जन स्वास्थ्य विभाग और आजीविका मिशन के सी आर पी घरों तक जानकारी देने मुहिम चला रहे हैं । घरों में बारिश का पानी एकत्र न हो, उसमें लार्वा न पनपे इसकी जानकारी दे रहे है। अभियान के पहले दिन अलग अलग दल में शामिल मितानिन व अन्य कर्मी ने घरों के आंगन में रखे ऐसे कबाड़, टायर व अन्य सामान को हटवाया जिसमे पानी भरने की आशंका बनी हुई थी।
पहली बारिश में किया अलर्ट
जांच के दौरान ऐसे कई घर मिले जहां किचन गार्डन या फिर फुलवारी की झाड़ियों में प्लासिटक का डिब्बा या फिर मग्गा पड़ा मिला। यही नहीं उसमे बारिश का पानी एकत्र हो चुका था। कर्मियों ने लोगों को जानकारी दी कि मौसम अनुकूल होते ही इसी पानी में लार्वा पनपने लगेगा। इससे बचना है।
महामारी न हो इसलिए सजग
हर दूसरे साल भिलाई दुर्ग में डेंगू का प्रकोप रहता है। कई लोग कॉल के मुंह में समा जाते है।बीमारी शहर में महामारी का रूप न ले और इससे बचने कलेक्टर ऋचा प्रकाश ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। बुधवार को सरकारी भवनों और रविवार को घरों की सफाई कराने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
100 से ज्यादा कर्मी मैदान में
अभियान के पहले दिन 100 से ज्यादा कर्मचारियों की अलग अलग 50 टीम बनाई गई थी। सभी कर्मचारी घरों में दस्तक दी। उन्हे बताया गया कि वे दोबारा आएंगे । बताए गए नियमों की अवहलेना की गई तो जुर्माना भी वसूल करेंगे।