लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित, PM मोदी समेत मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने ली शपथ
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. इसके साथ ही बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. उधर प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति, नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेंगा. जिसके चलते सत्र के पहले ही दिन हंगामे के आसार हैं. 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों (लोकसभा-राज्यसभा) के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगीं. बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र तीन जुलाई तक चलेगा.
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का विरोध
इसके साथ ही विपक्ष लोकसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति का विरोध करेगा. बता दें कि भर्तृहरि महताब सात बार के सांसद हैं. कांग्रेस का कहना है, वरिष्ठता के आधार पर प्रोटेम स्पीकर के पद के लिए सांसद के सुरेश प्रबल दावेदार हैं. हालांकि, सरकार का पक्ष है कि वर्तमान लोकसभा में बिना हारे लगातार सबसे लंबे समय तक सांसद रहने के मामले में महताब सबसे वरिष्ठ हैं.
बता दें कि अप्रैल से जून के बीच सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद लोकसभा का ये पहला सत्र है. इस चुनाव में एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है. जिसमें बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं इंडिया गठबंधन इस चुनाव में 234 सीटें जीतकर बहुमत से काफी पीछे रह गया. इसमें कांग्रेस के पास सबसे अधिक 99 सीटें हैं.
सुबह 11 बजे शपथ लेंगे पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद के सदस्य
लोकसभा सत्र के पहले दिन पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे होगा. से शपथ लेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे उनके बाद मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य शपथ लेंगे. इसके बाद सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद समेत 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, जबकि अगले दिन यानी मंगलवार को अन्य 264 नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.
ऐसे शुरू होगा लोकसभा सत्र
लोकसभा सत्र की शुरुआत में लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह सबसे पहले नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सदन पटल पर रखेंगे. इसके बाद प्रोटेम अध्यक्ष महताब सदन के नेता और पीएम नरेंद्र मोदी को बतौर सांसद शपथ दिलाएंगे. इसके बाद, अध्यक्ष पैनल शपथ लेगा. इसमें शामिल वरिष्ठ सांसद 26 जून तक सदन संचालन में प्रोटेम अध्यक्ष की सहायता करेंगे.