October 6, 2024

कला-साहित्य अकादमी,छत्तीसगढ़” एक अव्यवसायिक संगठन (non-profit organization) है तथा छत्तीसगढ़ में कला-साहित्य विधा के विकास के लिये निरंतर विभिन्न आयोजन

“कला-साहित्य अकादमी,छत्तीसगढ़” एक अव्यवसायिक संगठन (non-profit organization) है तथा छत्तीसगढ़ में कला-साहित्य विधा के विकास के लिये निरंतर विभिन्न आयोजन तथा प्रयास संगठन द्वारा किये जा रहे हैं|जिसके अंतर्गत अब तक “शहीद भगत सिंह ,सुखदेव तथा राजगुरु “ का शहादत दिवस, “विश्व रंगमंच दिवस”,“हिन्दी रंगमंच दिवस”,अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस,विश्व संगीत दिवस,प्रति माह नाट्य मंचन,विभिन्न स्थानों पर नाट्य,नृत्य तथा सांगीतिक प्रस्तुतियाँ, नाट्य तथा सांगीतिक कार्यशालाएँ (रवींद्र निकेतन हुडको कालीबाड़ी तथा साइंस कॉलेज,दुर्ग) तथा दिसंबर -2023 के 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के मध्य महात्मा गांधी कला मंदिर के प्रेक्षागृह में कला-साहित्य अकादमी,छत्तीसगढ़ तथा नोस्टालजिया` 80 के संयुक्त तत्वाधान में तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय नाट्य,नृत्य तथा संगीत महोत्सव का आयोजन प्रमुख है| अंतर्राष्ट्रीय नाट्य,नृत्य तथा संगीत महोत्सव में मुंबई के प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्री अनुराग बासु की उपस्थिति तथा उनका निःशुल्क फिल्म विषयक लघु कार्यशाला,प्रख्यात संतूर वादक पंडित दिशारी चक्रवर्ती तथा प्रख्यात पखावज वादक पंडित निशांत सिंह द्वारा शास्त्रीय वादन की प्रस्तुति सह निःशुल्क संगीत लघु कार्यशाला,यू एस ए के नाट्य दल द्वारा अंग्रेजी नाटक की प्रस्तुति,कोलकाता के दो नाट्य,नृत्य दलों द्वारा हिन्दी नाटक तथा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति तथा छत्तीसगढ़ के दलों द्वारा नाट्य,नृत्य तथा सांगीतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रही|
इसी क्रम में वर्ष 2024 में “कला-साहित्य अकादमी,छत्तीसगढ़” द्वारा मई माह से निःशुल्क नाट्य,नृत्य,संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला एवं साहित्य विधा का प्रस्तुति परक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “रविंद्र निकेतन, हुडको कालीबाड़ी” के संयुक्त तत्वाधान में “रविंद्र निकेतन, हुडको कालीबाड़ी” के प्रांगण में शनिवार और रविवार को सायं 6 बजे से , “स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, स्मृति नगर” के संयुक्त तत्वाधान में फर्स्ट फ्लोर कम्युनिटी हॉल,स्मृति नगर में शनिवार और रविवार को सायं 4 बजे से, “हिन्दू मिलन मंदिर,भारत सेवाश्रम संघ,रिसाली” के संयुक्त तत्वाधान में “हिन्दू मिलन मंदिर,भारत सेवाश्रम संघ,रिसाली” के प्रांगण में वृहस्पतिवार और शुक्रवार को सायं 6 बजे से भिलाई शहर को तीन भागों में बाँटकर प्रतिभागियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये किया जा रहा है|
“कला-साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़” कार्यशाला का आयोजन तथा अभियान स्थानीय (भिलाई, दुर्ग) स्तर पर विशेषज्ञ निर्देशक के निर्देशन/प्रशिक्षण में नवोदित तथा इच्छुक प्रतिभागियों के कला को संवार कर राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक समग्र सांस्कृतिक-सामाजिक सेतु निर्माण तथा सांस्कृतिक-सामाजिक सद्भाव के निरन्तरता को कायम रखने के लिये मूलतः किया जा रहा है और यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है|यह उल्लेखनीय है कि कार्यशाला में लगभग सत्तर प्रतिभागियों ने ऑनलाइन गूगल फ़ॉर्म के माध्यम से पंजीयन करवाया है जिसमें भिलाई,दुर्ग,चरोदा,रायपुर,अम्बिकापुर,बलौदा बाज़ार,डोंगरगावों,धमधा से भी इच्छुक प्रतिभागी है|भिलाई-दुर्ग के बाहर के प्रतिभागियों के लिये ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी| प्रतिभागी किसी भी विधा के नियमित कक्षाएँ या पूर्वाभ्यास पूर्ववत ज़ारी रख कर ही आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागी बन सकते हैं|
“कला-साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़” के कार्यशाला में वर्तमान में छतीसगढ़ अञ्चल के ख्याति प्राप्त कलाकार श्री दीपेन्द्र हाल्दार, श्रीमती माया बैनर्जी, श्रीमती भास्वती बोस, श्री मणिमय मुखर्जी, श्री चारु श्रीवास्तव, श्री रोहित रेड्डी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं| कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत गुरु पंडित दिशारी चक्रवर्ती भी ऑनलाइन निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण के लिये समय समय पर उपलब्ध रहेंगे|
इस निरंतर आयोजन के सफलता पूर्वक संचालन के लिये “स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, स्मृति नगर” के अध्यक्ष श्री राजीव चौबे, “रविंद्र निकेतन, हुडको कालीबाड़ी” के श्री रुपक दत्ता तथा श्री श्यामल रॉय तथा “हिन्दू मिलन मंदिर,भारत सेवाश्रम संघ,रिसाली” के श्री सुभाष साहा तथा श्री सौमेन कुंडु ने निःशुल्क स्थल प्रदान किया है|
आयोजन का समन्वय एवं संयोजन श्रीमती मोऊ दत्ता, श्रीमती अनन्या बर्मन,श्री बबलू विश्वास, श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती, श्री अजय कुमार विनायक , श्रीमती ममता सेन चौधरी,श्रीमती कल्पना,श्रीमती त्रिलोकी साहू,श्रीमती सोमा बोस,श्री तपन चक्रवर्ती,श्री जयप्रकाश नायर,श्री गोकुल वर्मा द्वारा किया जा रहा है|
इच्छुक नवोदित या अन्य कोइ भी निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेना चाहते हों तो वे श्री मणिमय मुखर्जी 97530 55544,श्री बबलू विश्वास 79879 65350,9406381965 या श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती +91 94255 04606 से संपर्क कर सकते हैं अथवा आयोजन समिति द्वारा ज़ारी ऑनलाइन गूगल फ़ॉर्म के माध्यम से पंजीयन कर भाग ले सकते हैं|गूगल लिंक – https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeWk5qdR0Z2Q8F_NzdRRBpbCUMu81fjIXQnW5QW5uuMcD3dNg/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0