October 6, 2024

लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने ओम बिरला, राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने जताई ये उम्मीदें

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ओम बिरला निर्वाचित हुए हैं. ओम बिरला तीन बार के बीजेपी सांसद हैं. वे आज (बुधवार को) लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक दुर्लभ सौहार्दपूर्ण क्षण भी देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी ओम बिरला के पास गए और उन्हें बधाई दी. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ भी मिलाया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर की कुर्सी तक ले गए. इस दौरान पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था.

बिरला को सभी सासंदों ने दी बधाई

निचले सदन में राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने ओम बिराला को बधाईं दी. उन्होंने अपने संबोधन में नए स्पीकर से उनकी क्या उम्मीदें हैं, उनको भी जाहिर किया. विपक्षी सांसदों ने स्पीकर बिरला से निष्पक्ष रहने, संविधान की रक्षा करने और विपक्ष की आवाज को नहीं दबाने की उम्मीद जताई. राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं. सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है, लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज का काफी अधिक प्रतिनिधित्व किया है. विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा. हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से काम करे. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सहयोग विश्वास के आधार पर हो.’