मुंबई में रोड शो करेगी चैंपियन टीम इंडिया
29 जून को बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टॉफी जीतने वाली भारतीय टीम अपने देश लौट चुकी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का धूमधाम से स्वागत हुआ. अब रोहित एंड कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे. पहले ही इस बात का ऐलान हो चुका है कि चैंपियन टीम इंडिया मुंबई में शाम 5 बजे से विक्ट्री मार्च करेगी. ऐसे में अगर आप भारतीय टीम के इस सेलिब्रेशन को देखना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि लाइव कहां देख सकते हैं…
कहां देख सकते हैं लाइव?
17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया भारत लौट आई है. अपनी चैंपियन टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. अपने प्लेयर्स के जश्न में शामिल होने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ आया. हालांकि, कड़ी सुरक्षा के साथ भारतीय टीम होटल पहुंची. पीएम से मुलाकात के बाद टीम मुंबई रवाना होगी. शाम को रोहित शर्मा एंड कंपनी वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा रोड शो का भी आयोजन किया गया है. हर क्रिकेट फैन के लिए ये संभव नहीं है कि वह दिल्ली या मुंबई जाकर टीम इंडिया को चियर कर सके, इसीलिए टीम इंडिया के पूरे सेलिब्रेशन को लाइव दिखाया जाएगा.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क सुबह 9 बजे से स्टार्ट स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी सहित नेटवर्क चैनलों पर विक्ट्री परेड का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स अपने यूट्यूब चैनल पर भी परेड का सीधा प्रसारण करेगा. इसके अलावा, फैंस बीसीसीआई टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं.