November 22, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई खास मुलाकात, अब मुंबई के लिए निकली टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत करने वाली भारतीय टीम अब भारत लौट चुकी है. जी हां, 29 जून को ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय फैंस अपनी टीम की घर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रोहित एंड कंपनी का 4 जुलाई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ है. आज का पूरा दिन टीम इंडिया के लिए सेलिब्रेशन वाला होने वाला है. आपको यहां भारतीय टीम के शेड्यूल पर पल-पल की अपडेट्स मिलेगी…

प्रधानमंत्री से खास मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो रही है. जहां, आज शाम 5 बजे नरीमन प्वाइंट से लेकर वानखेडे स्टेडियम तक करीबन 1.5 KM तक के रास्ते पर विक्ट्री परेड के लिए जोरदार तैयारी की गई है. टीम खुली बस में ट्रॉफी के साथ रोड शो करेगी.

टीम इंडिया काफी देर पहले ही प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुकी है. भले ही अब तक कोई अपडेट नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों और PM की मुलाकात जारी है.

पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. शाम 4 बजे के करीब मुंबई लैंड करने के बाद रोहित ब्रिगेड वानखेड़े स्टेडियम जाएगी, जहां एक कार्यक्रम होना है. आपको बता दें, इस दौरान फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री मिलेगी. लेकिन, क्योंकि सीट्स लिमिटेड हैं, तो पहले आओ, पहले पाओ वाला नुस्खा अपनाया जाएगा और एक बार सीट फुल होने के बाद गेट बंद हो जाएंगे. इस स्टेडियम में 33 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.

You may have missed