आज इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
प्राचार्य डॉ अल्का मेश्राम के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक आई. डी. मित्तल जी थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री पाठ से किया गया। योग प्रशिक्षक ने सर्वप्रथम योग के बारे में सामान्य जानकारी दी तत्पश्चात योग प्रशिक्षण के तहत विभिन्न योगासन द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं , प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने उनके मार्गदर्शन में योग अभ्यास किया ।अंत में उन्होंने सभी से शांति पाठ का वाचन कराया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्राचार्य महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में योग का महत्व बताते हुए सभी को स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्या द्वारा सभी को योग दिवस की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री महेश कुमार अलेंद्र ( एन सी सी अधिकारी) , श्री सुरेश ठाकुर( एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी) तथा श्री यशवंत देशमुख (क्रीड़ा अधिकारी)थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश कुमार सोनी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ किरण रामटेके, डॉ आरती दीवान, डॉ एम एस पटेल, प्रो कौशल्या शास्त्री, डॉ शिखा श्रीवास्तव, डॉ भूमिराज पटेल, डॉ अल्पा श्रीवास्तव, डॉ मीनाक्षी भारद्वाज, डॉ अजय मनहर, प्रो अत्रिका कोमा, प्रो अमृतेष शुक्ला , ग्रंथपाल श्री दानेश्वर वर्मा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।