October 4, 2024

बस्तर कमिश्नर कार्यालय में विभिन्न मांग को लेकर शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सोपा

 

कोंडागांव छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग में कार्यरत गैंग श्रमिकों के मांगों एवं समस्याओं को लेकर बस्तर कमिश्नर के माध्यम से उप मुख्यमंत्री / लोक निर्माण विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन , सचिव लोक निर्माण विभाग व प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ के नाम से 12 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें मुख्यतः कार्यभारित कर्मचारियों को मध्य प्रदेश शासन काल के समय अवकाश नगदी कारण का लाभ दिया जाता था उसे पुनः प्रारंभ किया जाने , गैंग श्रमिक जो अनुसूचित क्षेत्रों में कार्य करते हैं उन्हें नियमित कर्मचारियों की भांति 10 दिन का विशेष अवकाश , नियमित कर्मचारियों की भांति कार्यभारित महिला कर्मचारियों को भी 180 दिनों का प्रस्तुति अवकाश , गैंग श्रमिकों को अन्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान एवं मेडिकल अवकाश का लाभ दिया जाने , शासकीय वर्दी सिलाई हेतु शासन द्वारा वर्तमान में 770/ रुपए दिया जा रहा है जिसे वर्तमान प्रचलित दर रुपये 1500/ के अनुसार सिलाई की राशि का भुगतान किया जाने, लोक निर्माण विभाग के गैंग श्रमिकों को योग्यता अनुसार अकुशल श्रेणी से कुशल श्रेणी में पदोन्नति दिया जाने ,श्रमिकों को बारिश के मौसम में रेनकोट एवं ठंड के मौसम के लिए गरम कोट प्रत्येक 3 वर्ष में अनिवार्य रूप से दिया जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया साथ ही बस्तर संभाग के अंतर्गत कार्यरत गैंग श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं के संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग जगदलपुर को ज्ञापन सौपा गया जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के गैंग श्रमिकों को 10 वर्षों की सेवा पूर्ण करने पर समयमान वेतनमान का भुगतान करने , शासन द्वारा घोषित समस्त सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश प्रदाय किये जाने की अनुमति , कार्यभारित आकस्मिकता स्थापना के नियमित गैंग श्रमिको को त्यौहार अग्रिम राशि रुपये 10000/ भुगतान , एवम राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग में कार्यरत गैंग श्रमिको को भवन व सड़क में कार्य करने वालों को औजार नही दिया जा रहा है गैंग श्रमिक स्वयं ही फावड़ा , तगाड़ी ,गैती , सब्बल ,टंगिया खरीद कर कार्य करते हैं उन्हें विभाग द्वारा सामान उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया। कार्यपालन अभियंता के द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग में कार्यरत पात्रता रखने वाले समस्त गैंग श्रमिकों को समयमान वेतनमान का भुगतान करने व जायज सभी मांगो को शीघ्रता से पूर्ण करने का आश्वासन संघ के प्रतिनिधियों को दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय महामंत्री गिरिजाशंकर साहू प्रांतीय सचिव चमनलाल वर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष जयसिंह मरापी व विजय कुमार नाग उपस्थित रहे।

You may have missed