April 29, 2025

गदा चौक स्थित बार में हुई तोडफ़ोड पार्टनरशिप के उपजे विवाद को लेकर हुई तोडफ़ोड़

10

भिलाई। गदा चौक के पास स्थित एक निजी बार में बीती रात बार के अंदर व बाहर बियर व शराब की बोतलों से चार लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और खिड़कियों के कांच तोड़े मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि इस मामले में चार आरोपी कार्तिक शर्मा, कुणाल पटनायक, सूरज कुमार, व देवेन्दर सिंह को पकड़ा गया है।

बार मैनेजर की शिकायत पर चारो आरोपियों को आज सुबह उनके घर से पकड़ा गया है। वैशाली नगर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। यह पूरा मामला पार्टनशिप में उपजे हुए विवाद को लेकर हुई है।

जो जांच का विषय है। पुलिस जांच में जुट गई है। चारो आरोपियों के विरूद्ध अलग से प्रतिबांधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

You may have missed