इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा से सेफी ने की भेंट
सेफी पदाधिकारियों ने इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा जी से भेंटकर इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के मर्जर, आरआईएनएल के उद्धार, एफएसएनएल का सेल में विलय, सेल अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का भुगतान जैसे विषयों पर चर्चा की। सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने मंत्री महोदय से आग्रह किया कि सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश के स्थान पर इनका रणनीतिक विलय या समायोजन ही राष्ट्रहित में किया जाना आवश्यक है। इस निर्णय से सेल के क्षमता विस्तार का लक्ष्य कम समय व कम लागत में सम्पन्न हो जाएगा।
सेफी के आग्रह पर मंत्री महोदय ने कहा कि इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाले सभी उपक्रमों के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ एवं प्रचालन को और भी प्रभावी बनाने हेतु संविलियन की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।
इस बैठक में सेफी की ओर से सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं सेफी उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहेे। श्री बंछोर ने बताया कि अधिकारियों के हितों की रक्षा हेतु सेफी सदैव प्रयासरत रहा है। सेफी 11 माह के पर्क्स का एरियर्स, इंक्रीमेंटल पीआरपी, एचआरए जैसे मुद्दों को सभी उचित पटल पर उठा रहा है। सेफी आश्वस्त है कि अधिकारियों के लंबित मुद्दे शीघ्र ही हल होंगे।