जल प्रबंधन विभाग में “नई चेतना” कार्यक्रम का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र के जल प्रबंधन विभाग के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मरोदा में महाप्रबंधक प्रभारी (जल प्रबंधन विभाग) श्री उत्पल दत्ता के मुख्य आतिथ्य में 04 जुलाई 2024 को नई चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। नई चेतना कार्यक्रम के माध्यम से महिला श्रमिकों को स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि एचआर विभाग द्वारा महिला ठेका श्रमिकों के हितार्थ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आप सभी अपनी व्यक्तिगत समस्या एवं कार्यक्षेत्र में हो रही परेशानियों को रख सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत आपको कई नई एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी। आप लोग इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक महाप्रबंधक (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मरोदा) श्री व्ही एस राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
नई चेतना कार्यक्रम में कंसल्टेंट (एनओएचएस, एम एंड एचएस) सुश्री इंद्रजीत कौर ने महिला श्रमिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, खान-पान, खून की कमी, मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय एवं कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (आईआर एवं सीएलसी) श्री राजेश मौर्या ने महिला श्रमिकों को मिलने वाले न्यूनतम वेतन, बोनस, पीएफ, ईएसआईसी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा श्रमिकों के बच्चों हेतु चलाये जा रहे छात्रवृति योजना एवं बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी। विभागीय सुरक्षा अधिकारी व वरिष्ठ प्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) श्री निमेश कुमार गुप्ता ने संयंत्र में सुरक्षा संबंधित विभिन्न पहलुओं, क्लोरीन गैस से सम्बन्धित खतरों एवं बचाव तथा सड़क पर आवागमन के दौरान सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
उप प्रबंधक (मानव संसाधन-मिल्स जोन-3) श्री विजय कुमार ने सामाजिक उत्तरदायित्व (एस ए-8000) के विभिन्न 9 बिन्दुओं जैसे- बाल श्रम पर प्रतिबंध, कार्य के घंटे, न्यूततम मजदूरी, संघ बनाने की स्वतंत्रता, जबरदस्ती कार्य नियोजन आदि पर विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों से फीडबैक भी लिया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन-मिल्स जोन-3) श्री विजय कुमार ने तथा जल प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी रूहेल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्रीमती पूर्णिमा बाई, डामिन, सोहागा बाई, शांति बाई, बिंदा बाई तथा सीएलसी से सहयोगी के रूप में श्रीमती योगेश्वरी तारम सहित कुल 15 महिला ठेका श्रमिक उपस्थित थी।