एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत ग्रामवासियों के साथ विधायक श्री ललित चंद्राकर ने किया वृक्षा रोपण* ….
*मां और प्रकृति निः स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है*
*वृक्ष लगाएं जीवन बचाए*
विधायक श्री ललित चंद्राकर..
दुर्ग//दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम खोपली व मचांदुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी शमिल होकर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, साथ ही फलदार पौधा वितरण कर सभी से अपनी माता जी के नाम एक पेड़ लगा कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का आग्रह किया।
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से*खोपली सरपंच श्रीमती मंजू वर्मा जी, उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा जी, महामंत्री सोनू राजपूत जी, मनरेगा इंजीनियर नीलू जी, कृषि विस्तार अधिकारी दीपा साहू जी, राजू साहू जी, ओम प्रकाश सपहा जी, चुम्मन लाल चंद्राकर जी, अरुण खुटेला जी, कोटवार जी, दुष्यंत सपहा जी, डोमन चतुर्वेदी जी, मनसा राम भारती जी, *ग्राम मचांदूर सेसरपंच दिलीप कुमार साहू जी, उप सरपंच गजेन्द्र कुमार साहू जी, किसान मोर्चा अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत जी, पूर्व सरपंच सविता साहू जी, पंच तुकाराम साहू जी, मोहन जी, ललित पटेल जी, तारनी देवांगन जी आदि संग बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।*..
*इस अवसर पर विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कहा*.. एक पेड़ मां के नाम एक नई और प्रेरणादायक पहल है इसका मुख्य उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना है इस पहल के तहत लोग अपनी माता के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्की माता के प्रति सम्मान और प्रेम प्रगट करने का एक सुन्दर तरीका भी है इसी के तहत आज ग्राम खोपली , मचांदूर में सभी ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास से पेड़ लगाया गया है
आगे सभी से निवेदन करते हुए कहा जहां भी खाली जगह मिले अपने घर , स्कूल कालेज तालाबपार, खेत, खलिहान,अपने ऑफिस अपने अपने कार्य क्षेत्र में एक पेड़ अवश्य रूप से लगाएं और धरती माता का श्रृंगार करे.