October 6, 2024

संपूर्ण भारत देश में नया कानून लागू

दिनांक जुलाई 2024 से संपूर्ण भारत देश में नया कानून लागू होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के नेतृत्व में मीडिया के साथियो को नये कानून के नए पहलुओं को अवगत कराने एवं जानकारी देने आज दिनांक 11.07.2024 को सिविल लाईन स्थित सी/4 भवन के सभाकक्ष में दोपहर 12ः00 बजे से 01ः00 बजे तक एक घंटे की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में  शुभम तोमर, जिला सहायक लोक अभियोजक अधिकारी (ए.डी.पी.ओ.) द्वारा नये कानून के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्व में प्रचलित भारतीय दण्ड विधान, दण्ड प्रक्रिया संहिता, एवं साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और साक्ष्य अधिनियम लागू किया गया है। भारत का कानून दण्ड से न्याय की ओर प्रवर्तित हुआ है। नया कानून में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को प्राथमिकता दिया गया है, यौन उत्पीडन के प्रति संवेदनशील रहने, राजद्रोह जैसे काले कानून को समाप्त करने, आतंकवाद एवं नक्सालवाद के खिलाफ जीरो ट्रालंेस की नीति अपनाई गई है। तकनीकी के बेहतर प्रयोग के लिए प्रावधान किया गया है, जिसमें त्वरित न्याय नागरिकों को प्राप्त होने संगठित अपराध के लिए कठोर दण्ड का प्रावधान व जीरो एफ.आई.आर. एवं ई-एफ.आई.आर. जैसे जनहित प्रावधानों को समाहित किया गया है। इसके साथ ही कानून को पारदर्शी, जवाबदेह एवं समय-सीमा के भीतर कार्य करने बनाया गया है। नये कानून में गवाहों के सुरक्षा संबंधी प्रावधान रखें सहित अन्य कई महत्वपूर्ण तथ्यों के संबंध में भी जानकारी दिया गया।