October 6, 2024

गुंडीचा मंडप हेरा पंचमी पर्व में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर*

 

 

*श्रीनिवास जगन्नाथ श्रीहरे भक्तवत्सल*
*लक्ष्मीपते नमस्तुभ्यं त्राहि मां भवसागरात् ॥*

भिलाई//आज सेक्टर 10 भिलाई में आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ जी की अद्भुत रथ यात्रा महोत्सव गुंडीचा हेरा पंचमी पर्व में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी सम्मिलित हुए और क्षेत्र की जनता की सुख शांति व समृध्दि की कामना कर भगवान श्री जगन्नाथ जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अपार जन समूह के प्रभु के प्रति स्नेह और उत्साह देख मन अत्यंत आनंदित हो गया।प्रभु श्री जगन्नाथ जी सबकी मनोकामना पूर्ण करे।
इस अवसर पर विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कहा भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा पुरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं और उसी से जुड़ा हुआ है हेरा पंचमी महापर्व हेरा’ का अर्थ है देखना या निहारना और ‘पंचमी’ का आशय है पांचवां दिन. अर्थात हिंदू मान्यताओं के अनुसार हेरापंचमी यानी रथ यात्रा शुरू होने के पांचवें दिन भगवान जगन्नाथ की तलाश में माता लक्ष्मी भगवान जगन्नाथ की मौसी के घर यानी गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान करती हैं. पुरी रथ यात्रा से जुड़ा यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन गुंडिचा मंदिर में मनाया जाता है.
आज सेक्टर 10 गणेश पंडाल में हेरा पंचमी पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया साथ ही भंडारा का अयोजन किया गया।….

*इस अवसर पर प्रमुख रूप से*
रिंकू साहू ईश्वरी नेताम जी पार्षद मनीष यादव जी अंचल यादव जी जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी जी व महासचिव श्री सत्यवान नायकजी श्री त्रिनाथ साहू,  भीम स्वांई, जी  अनाम नाहक,जी  डी. त्रिनाथ जी , बसंत प्रधान, जी श्री बीसी बिस्वाल जी , श्री वृंदावन स्वांई, श्री प्रकाश दास, कालू बेहरा, श्री निरंजन महाराणा जी ,  रंजन महापात्र,जी  प्रकाश स्वांई जी ,रवि स्वांई, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा,वी के होता, कैलाश पात्रो,शंकर दलाई, श्याम दलाई सहित इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।