October 6, 2024

होटल पूनम में जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार*

 

*होटल पूनम में जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार*

*जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 4,20,000/-रूपये किया गया जप्त*

* थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत पूनम होटल में जुआ खेलते 12 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।*

* जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 4,20,000/- रूपये एवं ताशपत्ती किया गया है जप्त।*

* जुआरियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 201/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 11.07.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत सिंधी बाजार गली नंबर 01 स्थित पूनम होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 201 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 4,20,000/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 201/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी*

*01. बृजेश शर्मा पिता स्व. आर.सी. शर्मा उम्र 59 साल निवासी गांधी नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।*

*02. संदीप कुमार पिता बलराम कुमार उम्र 38 साल निवासी गली नंबर 07 के पीछे थाना तेलीबांधा रायपुर।*

*03. राकेश वत्यानी पिता चंद्रभान वत्यानी उम्र 55 साल निवासी श्याम नगर शंकर मंदिर के सामने थाना तेलीबांधा रायपुर।*

*04. मनोज लाल पिता वी.एम.लाल उम्र 54 साल निवासी शिव मंदिर के पास थाना पंडरी रायपुर।*

*05. जनरेल सिंह भाटिया पिता स्वर्ण सिंह भाटिया उम्र 60 साल निवायी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*

*06. राकेश मंधानी पिता स्व. श्रीराम मंधानी उम्र 36 साल निवासी शिवानंद नगर सेक्टर 02 थाना खमतराई रायपुर।*

*07. मांेगराज पिता गोलूमल उम्र 63 साल निवासी दलदल सिवनी मोवा थाना पंडरी रायपुर।*

*08. कैलाश कुमार पिता परमामल उम्र 50 साल निवासी दलदल सिवनी थाना पंडरी रायपुर।*

*09. देवेन्दर सिंह पिता स्वर्ण सिंह भाटिया उम्र 59 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।*

*10. हरीशचंद्र पिता जगदीश लाल सेहगल उम्र 69 साल निवासी कटोरा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।*

*11. मोईन खान पिता सलाम खान उम्र 53 साल निवासी टिकरापारा थाना टिकरापारा रायपुर।*

*12. दिनेश मोटवानी पिता ज्ञानचंद मोटवानी उम्र 48 साल निवासी केलकर पारा थाना गंज रायपुर।*

*कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, ए.सी.सी.यू. से प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, मोह. सुल्तान, आर. घनश्याम साहू, आलम बेग, अभिषेक तोमर, बोधेन्द्र मिश्रा तथा थाना मौदहापारा से सउनि. मलुकचंद महतो, मीलूराम साहू, आर. पवन वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा एवं कमलकांत कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*