May 1, 2025

आइए दर्शन करें डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी के

4077482-untitled-14-copy

रायपुर। आज (6 अक्टूबर) मां दुर्गा की चौथी शक्ति कुष्मांडा की पूजा का दिन है। कुष्मांडा बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाली देवी हैं। देवी ने इस स्वरूप में लाल, पीले और हरे रंग के वस्त्र धारण किए हैं, इसलिए इनकी पूजा में भक्तों को लाल, पीले या हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए। सुबह स्नान के बाद घर के मंदिर में देवी की पूजा और व्रत करने का संकल्प लें। पूजा करें और दिनभर व्रत रखें। देवी मंत्रों का जप करें। शाम को फिर से देवी की पूजा करने के बाद व्रत खोलें। हमारे शरीर में सप्त (सात) चक्र हैं, इन सात चक्रों में से देवी कुष्मांडा अनाहत चक्र में वास करती हैं।

You may have missed