November 23, 2024

लोरमी- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सेमरसल में किया गया पौधारोपण*

 

देश के बहुचर्चित अभियान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किया गया एक पेड़ मां के नाम के तहत आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय सेमरसल के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया जिसमें शाला के प्रधान पाठक शिक्षक आयुर्वेदिक औषधालय के कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। जामुन,कटहल,अमरूद तथा फूलों के पौधे लगाए गए। आयुर्वेदिक औषधालय के डॉक्टर संदीप श्रीवास ने सभी को बढ़ चढ़कर पौधे लगाने के लिए आह्वान किया लोगों के जीवन रक्षा के लिए पेड़ों की सुरक्षा करना आज की पहली आवश्यकता बताई। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक उमाशंकर सिंह राजपूत ने सबको इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का दिशा तय करने के लिए आह्वान किया। अपने-अपने घरों में भी आमजन एक पेड़ देश के नाम के साथ जुड़कर प्रकृति मां की सेवा करने और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लें। देवरहट से पधारे डॉक्टर वीणा वर्मा ने उपस्थित बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब के लिए पर्यावरण का संरक्षण सबसे पहली आवश्यकता है ताकि पीढ़ियां सुरक्षित रहे और हम एक सुंदर भविष्य दे सके इसके लिए हमें आज ही तैयारी करनी पड़ेगी छोटे-छोटे कदमों से बड़े राह आसान हो जाएंगे। प्रभारी प्रधानपाठक राजकुमार कश्यप ने कहा कि गर्मी के दिनों में बढ़े हुए तापमान पर लोगों ने पेड़ों की महत्व और आवश्यकता पर अनेक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर की थी लेकिन अभी पौधारोपण का अच्छा समय चल रहा है इस अवसर पर हर हाथ मिलकर साथ कम से कम एक-एक पौधे अवश्य लगाएंगे तो पर्यावरण में जो असंतुलन पैदा होता है उसको नियंत्रित करने में बड़ी कामयाबी मिलेगी। एक पेड़ अपनी-अपनी मां के नाम पर हम सब लोग यदि लगाते हैं तो भारत माता की बहुत बड़ी सेवा हम इस कार्यक्रम के माध्यम से कर सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षिका पुष्पा चतुर्वेदी शाला की नवनियुक्त प्रधानमंत्री प्रीति कश्यप पर्यावरण प्रमुख प्रिया निषाद,चैनू साहू,हिमांशु, अमन,हरीश,परमेश्वरी,नंदनी निषाद आदि छात्राओं ने भी पौधारोपण करके अपनी ओर से सहयोग प्रदान किए।

You may have missed