November 24, 2024

गुरुनानक सार्वजनिक धर्मशाला को नगर सेवा विभाग द्वारा हटाने का नोटिस दिया गया था

*नगर सेवा विभाग द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर के ओवरहेड टैंक असुरक्षित घोषित किये जाने के उपरांत उस क्षेत्र में आ रहा गुरुनानक सार्वजनिक धर्मशाला को नगर सेवा विभाग द्वारा हटाने का नोटिस दिया गया था गुरुनानक सार्वजनिक धर्मशाला मानव सेवा के लिए हॉस्पिटल मे भर्ती मरीज एवं उनके अटेंड के लिए बनाई गई है जो कि पिछले 40 वर्ष से अपना मानवीय सेवा दे रही है*
*आज इस गंभीर विषय को लेकर*
*छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग एवं गुरुनानक सार्वजनिक धर्मशाला पंजाबी भाईचारा भिलाई द्वारा भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आदरणीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा को आवेदन देकर मांग की गई की अगर ओवरहेड टैंक असुरक्षित है तो ओवर हेड टैंक को हटाया जाए ना की सामाजिक धर्मशाला पंजाबी भाई चारा भवन को इस मौके पर छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल,, महासचिव गुरुनाम सिंह,, पंजाबी भाईचारा कमेटी के महासचिव निर्मल सिंह रंधावा,, सुपेला गुरुद्वारा के प्रधान पलविंदर सिंह रंधावा,, महासचिव जसवंत सिंह,, गुरुद्वारा कैंप 1 के प्रधान बलदेव सिंह,, सिख पंचायत कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह,, पंचायत मेंबर अजित सिंह,, बलविंदर सिंह काला, उपस्थित थे*

You may have missed