November 23, 2024

आर्टकॉम के छः वर्षो के प्रयास ने बदला पटरीपार क्षेत्र

 

छत्तीसगढ़ की कला एवं पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम पिछले छः वर्षो से बरसात के चार महीने निरंतर पौधों को रोपने व बाटने का कार्य कर रही है इन छः वर्षो के प्रयास से भिलाई के पटरी पार के क्षेत्र को पौधे रोपण व पौधों के वितरण कर बदला है l
संस्था संचालक निशु पाण्डेय ने छः वर्षो के इस निरंतरता का श्रेय मिडिया, सोशल मिडिया व संस्था के संपूर्ण सदस्यों को देते हुये कहा की लोगों का साथ खड़े रहना संस्था के कार्यों को ताकत देता है l सभी साथियो का धन्यवाद देते हुये संस्था संचालक ने कहा की आने वाले कुछ दिनों में मुंबई, पुणे, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में आर्टकॉम वृक्षारोपण में माध्यम से अपनी उपस्थिती दर्ज करायेगी व वृक्षारोपण हेतु जन मानस को जागृत करने का प्रयास करेंगी l
हर रविवार की तरह आज आर्टकॉम ने लॉयन्स क्लब के साथ मिलकर प्रियदर्शनी परिसर में 50 पौधों का रोपण किया जिसमे लायंस क्लब के अनिल अग्रवाल, राजू भोजक, वीरेंद्र सतपथी , अभय माहेश्वरी आदि उपस्थित थे वही संस्था आर्टकॉम के करमजीत सिंह, अमिताभ भट्टचार्य, गुरनाम सिंह शारदा गुप्ता, सी पी पटेल, बंट्टी नाहर, विजय गुप्ता,  राम, भास्कर तिवारी, नीलकमल सोनी, रविंद्र देवांगन एवं निशु पाण्डेय
उपस्थित थे l