November 24, 2024

शहर की सभी प्रमुख सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई द्वारा आयोजित

शहर की सभी प्रमुख सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई द्वारा आयोजित दुर्ग लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद श्री विजय बघेल के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जोर-जोर से सम्मान किया इस अवसर पर से विजय बघेल ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों ने एक नया कीर्तिमान बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास के नए रास्ते पर ले जाने का एक नया रास्ता तैयार किया है मैं अभी भूत हूं अपनी क्षेत्र की जनता पर जिन्होंने पिछले चुनाव के तुलना में इस बार मुझे भारी मतों से जीत दर्ज करा कर मुझ पर अपना विश्वास व्यक्त किया है मैं क्षेत्र की जनता के साथ हर पल हर क्षण खड़ा रहूंगा ।

श्री विजय बघेल के सम्मान में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अमर परवानी छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स रायपुर एवं विशेष अतिथि के रूप में  जितेंद्र दोशी अध्यक्ष टीम कैट छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ चेंबर के महासचिव अजय भसीन एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट भिलाई चैप्टर के सम्मानित अध्यक्ष राहुल बत्रा श्री एन के बंछोर अध्यक्ष बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में श्री संजय तिवारी सचिव बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे सभी सम्मानित जनों का स्वागत स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महासचिव दिनेश सिंघल, सलाहकार सदस्य रामकिशन मुंदड़ा,रामकुमार गुप्ता,ज्ञानचंद बाकलीवाल, राधे गोविंद बाजपेयी,पी एल पाठे, श्रीनिवास खेड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश रतनानी, संस्था के सचिव अजय कनौजिया, प्रदीप बाकलीवाल राकेश ढोडी प्रदीप नाहर ,महावीर टाटिया महावीर जायसवाल, सेक्टर 4 व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश बंछोर, बीएसपी मार्केट रिसाली से गुरनाम सिंह, श्री बंछोर जी, मरोदा बीएसपी मार्केट से डी एच सिंह, उमेश तिवारी,विक्की जायसवाल, छत्तीसगढ़ चैंबर रायपुर से  जयराम, सलूजा जी सहित पदाधिकारी आयोजन सम्मिलित हुए दुर्ग चैंबर से  पवन बड़जात्या एवं प्रहलाद भाई भी कार्यक्रम में अपनी गरिमा में उपस्थित से हमें अभिभूत किया है इनके अलावा शहर की लगभग सभी सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने विशेष कर मैत्री विद्या एजुकेशनल एवं कल्चर सोसायटी रिसाली, अय्यप्पा सेवा संघ, मलयालम ग्रंथ शाला, पंजाबी भाईचारा, श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल बाकलीवाल भवन सेक्टर 6, भिलाई गुजराती समाज, सेंट थॉमस कॉलेज रुआ बांधा, एमजीएम स्कूल, केरल समाजम, वैश्विक चर्च, जामा मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर 6, गुरुद्वारा प्रबंध समिति सेक्टर 6, अग्रसेन जन कल्याण समिति श्री बंसी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल ,शंकरा एजुकेशन सोसाइटी, सिंधी ब्रादर मंडल सेक्टर 4, चार्टर्ड अकाउंटेंट भिलाई चैप्टर के सम्मानित अध्यक्ष भाई राहुल बत्रा भाई अंकेश सिंह ने पुष्पहार से एवं स्मृति चिन्ह भेदकर सम्मानित संसद का जोश खरोस के साथ स्वागत किया ।

इस अवसर पर स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने पंजाबी भाईचारा को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दुर्भावनावश भेजे गए नोटिस का उल्लेख करते हुए सांसद महोदय से निवेदन किया कि जब नगर पालिका निगम भिलाई ने और भिलाई इस्पात प्रबंधन ने अस्पताल के अंदर बनी हुई पानी टंकी को जर्जर घोषित कर दिया है तो उस टंकी के गिरने का इंतजार भिलाई प्रबंधन क्यों कर रहा है क्यों नहीं नए-नए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करके उसे टंकी को धराशाही कर देते। ज्ञानचंद जैन ने सांसद महोदय से आग्रह किया है कि भिलाई प्रबंधन के डायरेक्टर इंचार्ज के साथ बैठक रखकर शहर के सभी सामाजिक शैक्षणिक धार्मिक एवं व्यवसायिक संस्थानों के लीज नवीनीकरण के संदर्भ में समय-समय पर दहशत भरा पत्र भेजे जाने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र पर लगाम लगाया जाना हमारी पहली समस्या है।

लीज नवीनीकरण का प्रकरण के संदर्भ में हम सभी संस्था के सदस्य क्षेत्र के सम्मानित लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल के नेतृत्व में एवं छत्तीसगढ़ चेंबर के सम्मानित प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी के मार्गदर्शन में नई दिल्ली स्तर पर बैठकों का आयोजन कर समस्या का निराकरण हर हाल में कर लेंगे और शहर को एक नया वातावरण देने की दिशा में लोकसभा सांसद के माध्यम से प्रयासरत रहेंगे । संस्था के महासचिव दिनेश सिंघल ने संपूर्ण आयोजन का संचालन व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने में अपनी भूमिका निभाई अंत में  राम कुमार गुप्ता ने सभी सामाजिक संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के प्रति स्टील सिटी चैंबर की ओर से साधुवाद करते हुए संगठित होकर कार्य करने की दिशा में अपने उद्बोधन को प्रस्तुत किया ।

You may have missed