October 5, 2024

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा समाप्त, नारायणपुर में उमड़ा धार्मिक उत्सव

 

नारायणपुर: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का नौ दिवसीय पर्व नारायणपुर में अत्यंत उत्साह और भक्ति के साथ सम्पन्न होकर समाप्त हुआ। इस वर्ष की यात्रा विशेष रही इसके लिए कि भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और दाऊ बलभद्र जी पहली बार नव निर्मित गुंडिचा मंडप में पुराने बस स्टैण्ड स्थित श्री हनुमान मंदिर के द्वारा प्रस्थित हुए।

रविवार, 07 जुलाई को भगवान रथारूढ़ होकर शाम 06 बजे गुंडिचा मंडप पहुंचे, जहां उन्हें माताओं बहनों द्वारा आरती थाल, रंगोली और पुष्प वर्षा से समर्पित किया गया। पहले दिन गुंडिचा मंडप में लक्ष्मीनारायण ठाकुर और भजन संध्या आयोजित की गई।

द्वितीय दिवस से वापसी गोंचा तक नारायणपुर के सभी वार्डों से साकड़ीबेड़ा, लाटापारा, डुमरतराई सहित समुदाय भक्ति से भरे हुए दोपहर में महिला समितियों द्वारा रामायण पाठ और भजन, रात्रि में पुरूष मानस मंडलियों द्वारा रामायण पाठ और सुमधुर भजनों का आयोजन किया गया। प्रत्येक दिवस मंदिर प्रांगण में स्टॉल लगाकर खीर, खिचड़ी और अन्य प्रसाद वितरण किया गया।

अंत में, आयोजन समिति  जगदीश कला मंदिर और श्री हनुमान मंदिर समिति ने प्रशासन, मीडिया कर्मी और सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।