October 5, 2024

एम एच इंटरप्राइजेज कंपनी के मजदूरों ने की सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील से मुलाकात और वेतन नहीं मिलने दी गई जानकारी …

छावनी भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एम एच इंटरप्राइजेज प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कई कर्मचारियों को कम्पनी में काम करवाकर कई महीनो का वेतन ना देने के साथ अपने महेताना का वेतन की मांग करने पर कंपनी से निकाले गए कर्मचारी अपने वेतन को पाने तथा न्याय के लिए कई महिनों से भटकने के उपरांत कर्मचारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील से मुलाकत कर अपनी परेशानी बताई गई । जिसमे मुख्य रूप से सुपेला न्यू कृष्णा नगर निवासी 73 साल के श्रमिक मलकीत सिंह अपनी व्यथा को बताते बताते भावुक होते हुए कहां की उनकी पत्नी के अलावा दो पुत्री है जिनका विवाह करा चुके है परंतु उनकी एक पुत्री 41 वर्षीय अविनाश कौर का पति का देहांत हो जाने के कारण उनकी दोनों लड़की को लाकर उनका भी भरण पोषण तथा पढ़ाई लिखाई इस उम्र में भी करना पड़ रहा है । जिसकारण कंपनी के मालकिन मिट्ठू हालदार के पति के कहने आकर छावनी में स्थित एम एच इंटरप्राइजेज कंपनी में 550 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से महिने वेतन पर ड्राइंग फिटर का काम करते थे । अचानक कई महीनो से महीने का वेतन एक साथ न देकर बीच-बीच में खर्च के लिए रुपए दिए जाते थे । बकाया राशि को मांगने पर आजकल में दे देने की बातें करते हुए कई महीने बीता देने के उपरान्त गाली गलौज देते हुए कंपनी के मालकिन के पति के द्वारा धक्का मारकर मुझे निकाल दिया गया । तब से अपने बकाया पेमेंट को पाने के लिए कंपनी में चक्कर लग रहा हूं । कंपनी में कई सालों तक कार्य करने वाले घासीदास नगर निवासी दशरथ चौधरी सहित अनेकों ने बताया कि जून माह 2023 से लेकर नवंबर 2023 तक का कंपनी के मालकिन के द्वारा काम कराने के उपरांत उन्हें उनका पेमेंट नहीं दिया गया और बिना किसी कारण बताएं बगैर उन्हें अचानक कंपनी से निकाल दिया गया है । जब भी अपने मेहताना का पेमेंट के लिए जाते हैं तो उनके साथ गाली गलौज किया जाता है और उच्च स्तर में अपनी पहचान का ढोस दिखाते हुए उल्टा केस मे फसाने की धमकी कंपनी के मालकिन के पति द्वारा दिया जाता है । मजदूरों ने बताया कि कई मजदूर मिलकर श्रम विभाग के पास जाकर शिकायत किया गया है और हमारा बयान तक लिया गया है परंतु कोई कार्रवाई कंपनी के मालकिन या उनके पति के खिलाफ नही किया गया है । मजदूरों का वेतन नही मिलने के चलते परिवार के ऊपर आर्थिक संकट की समस्या आ गई है। परिवार का भरण पोषण करना इन मजदूरों के लिए कठीन हो गया है । इन मजदूरों के पास मजदूर कार्ड का भी ना होना सामने आया है । मजदूरों की समस्याओं से अवगत होने के उपरांत सुमन शील ने उपस्थित मजदूरों को आश्वासन दिया कि कंपनी के मालकिन एवं मालकिन के पति के द्वारा कंपनी में काम करने वाले मजदूरों के साथ गलत तरीके से जो व्यवहार किया गया है तथा काम कराने के बाद मेहताना का रकम नही दिया गया है , उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के पास किया जाएगा तथा कंपनी के मजदूरों को उनके मिलने वाले मौलिक अधिकारों का हनन करने के विरुद्ध राज्य मानव अधिकार के पास भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कंपनी के मालकिन के तानाशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा ।