October 5, 2024

विज्ञान विकास केन्द्र में किया विधायकों ने किया वृक्षा रोपण*

 

प्रकृति का मान बढ़ाए आइए एक पेड़ मां के नाम लगाएं
विधायक  ललित चंद्राकर

दुर्ग//दुर्ग शहर अंर्तगत विज्ञान विकास केन्द्र परिसर में आदिवासी विकास विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत आज दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर व दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव जी के संग सम्मिलित होकर पौधा रोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही हास्टल का निरक्षण कर वहां रहकर पढ़ाई करने वाले प्रदेश के दूर दूर से आए बच्चियों से वार्तालाप कर कुशलक्षेम जाना और हास्टल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कहा*…
बच्चे भी जानते हैं पेड़-पौधे माँ की तरह ही हमारी देखभाल करते हैं।
तो आइए “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” में सक्रियता से हिस्सा लेकर धरती माता को हरा भरा बनाये।
साथ ही हास्टल में पढ़ाई कर रहे बच्ची को उज्वलभविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया

*इस अवसर पर दुर्ग शहर विधायक* श्री गजेन्द्र यादव ने कहा*बच्चे देश के भविष्य है विज्ञान विकास केन्द्र में पढ़ाई कर रहे बच्चो से मिलकर पढ़ाई जीवन याद आ गया। सभी विद्यार्थी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया और जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित किया उसको हासिल करो।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहायक आयुक्त हेमन्त कुमार सिन्हा जी, प्रशानिक आधिकारी उर्मिला ओझा जी, छात्रावास अधीक्षिका निशा बंधे, रूपा सिन्हा, ज्योति मेश्राम सरोज धनधोरकर जी, किरण रात्रे, सुष्मा, किरण सिंह, विनीता सिवान जी आदि संग बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।