October 5, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, आज भी हटाये कब्जे*

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 06 मे स्थित मेंटेनेंस ऑफिस के पास के पानी टंकी, जगन्नाथ मंदिर के पास की पानी टंकी तथा साई मंदिर के पास की पानी टंकीयो को अधिकृत तथा तकनीकी रूप से दक्ष सदस्यों की टीम द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से उक्त टंकियों को ठीक नहीं पाया गया इन टंकीयो के तेज बारिश तूफान में दुर्घटना आदि की होने से गंभीर जन हानि की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन तीनों पानी टंकियां के 25 मीटर के दायरे में आने वाले स्थान को रिक्त कराया जाना आवश्यक हो गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 जुलाई, 2024 को सेक्टर 6 मेनटेनेंस ऑफिस के पास के पानी टंकी के पास बने 6 -7 ग़ैरज को जेसीबी के सहायता से हटाते हुए रोड को बेरीगेट किया गया, ताकि इन टंकियां के जद में किसी भी प्रकार के आना-जाना ना हो पाए। इसी क्रम में जगन्नाथ मंदिर के पास के पानी टंकी के पास 25 मीटर तक इसके जद मे बने 8-10 अवैध गैरज को भी हटाया गया है, तथा सड़क नंबर 39 एवं एवेन्यू डी सड़क को बैरिगेट करते हुए स्थान को आइसोलेट किया गया। इन टैंकों के जद में आने वाले स्थान पर निर्मित गैराज को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया व स्थान पर बेरीगेट का कार्य सिविल विभाग दवारा किया जा रहा। उक्त कार्रवाई पुलिस, बल की मौजूदगी में पीएचई , रोड सेक्शन तथा सिविल विभाग के अधिकारियों कर्मियों के उपस्थित मे किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा विगत कुछ दिनों से किया जा रहे हैं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध बेदखली कार्रवाई को अनवरत जारी रखते हुए सेक्टर 6 सड़क 39 ब्लॉक क्रमांक 1 अनफिट घोषित ब्लॉक के 09 आवास से अवैध कब्जाधारियों को बेदखलकर आवासों को पार्शियल डेमोलिशन हेतु सिविल अनुभाग के सुपुर्द किया गया इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व खाली कराये सड़क 32 के आवासों में कुछ आसामाजिक तत्वों दलालों द्वारा फिर से खिड़की दरवाजा लगा कर कब्जा कर लिया गया था प्रवर्तन टीम द्वारा ऐसे 05 आवासों को भी कब्जा मुक्त करा कर खिड़की दरवाजे को पुनः निकलवाए गए तथा बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गयाl। सुरक्षा की दृष्टि से सभी असुरक्षित घोषित पानी टंकियों के पास स्थित अवैध कब्जेधारियों तथा अनफिट ब्लॉक्स के अवैध कब्जेधारियों को कई बार हटाने हेतु नोटिस तथा समझाइश दी गई थी।