नारायणपुर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी। की नई पहल
🟥 ‘‘स्वास्थ्य शिविर’’ कार्यक्रम का ग्राम कोहकामेटा में आयोजन।
🟥 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण।
🟥 जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ135वीं वाहिनी का संयुक्त रूप से विशेष योगदान।
पुलिस अक्षीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव अभियान’’ संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नारायणपुर पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में आम जनता से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 20.07.2024 को ग्राम कोहकामेटा में बीएसएफ 135वीं वाहिनी एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधाान में ‘‘स्वास्थ्य शिविर’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम कोहकामेटा, गाड़ावाही, कानागांव, किहकाड़, झारावाही एवं आसपास के लगभग 150 लोग उपस्थित आये। स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए आये महिला, पुरूष एवं बच्चों का बीएसएफ135वीं वाहिनी के डॉक्टर नीरज कुमार के द्वारा उक्त ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया।
क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम मसपुर, कस्तुरमेटा, ईरकभट्ठी, एवं मोहंदी में नवीन कैम्प स्थापित होने से काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल एवं शासकीय योजनाओं के लाभ से लभावन्ति होना बताये है। क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। नवीन कैम्प मसपुर, ईरकभट्ठी, कस्तुरमेटा एवं मोहंदी में मोबाईल टॉवर लगने से क्षेत्र के लोगों को दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिलेगा जिसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे तथादेश-विदेश के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उक्त ‘‘स्वास्थ्य शिविर’’ कार्यक्रम में बीएसएफ 135वीे वाहिनी के कमाण्डेंट नवल सिंह, डॉक्टर अमीत सिंह, बीएसएफ निरीक्षक दिलीप कुमार, थाना प्रभारी कोहकामेटा शिव कुमार साह, सहित बीएसफए एवं जिला पुलिस बल के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।