माध्यमिक शाला डोंगरीगुडा बिंजोली मे बाल सभा का अयोजन*
कोंडागांव बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान एवं खेलकूद से जोड़ने की आवश्यकता होती है। इसी कड़ी मे माध्यमिक शाला डोंगरी गुड़ा बिंजोली विकासखंड माकड़ी जिला कोंडागांव शाला मे अध्यनरत बच्चों का बाल सभा का गठन किया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में शाला प्रधानमंत्री बेनीराम,कु लक्ष्मी,शिक्षा मंत्री इंद्रजीत खेमेश्वरी स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार कुशमा,क्रीडा मंत्री आकाश,अमिता, बागवानी मंत्री कुलसाय, जालिंद्री,सांस्कृतिक विभाग गमीना,पदमावती अनुशासन मंत्री जागेश्वर,दुलारी क़ो अपना-अपना जिम्मेदारी सौपा गया तथा शाला के अध्यनरत सभी बच्चों को पांच समूह मे खूबचंद बघेल, वीर नारायण सिंह,पंडित सुंदरलाल शर्मा,माधवराव सप्रे,रवि शंकर शुक्ल नाम दिया गया जिसमे पांचो समूह के द्वारा समय समय पर सामान्य ज्ञान,वाद विवाद,खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है।उसके बाद प्रधान अध्यापक भोलानाथ सूर्यवंशी के द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया जिसमे संकुल समन्यक विशंभर बघेल,शाला के शिक्षक वेद प्रकाश कंवर,रविंद्र करचाम, रमाकांत मांझी,दिनेश बघेल, पालक जोदू राम, तेजकुमार,परिश उपस्थित रहे।