October 5, 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024

संसद का मानसून सत्र आज यानी सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान विपक्ष ने नीट पेपर मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इससे पहले भी माना जा रहा था कि मानसून सत्र हंगामेदार होगा और विपक्ष नीट पेपर लीक और रेलवे दुर्घटनाओं को लेकर हंगामा कर सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वहीं कल यानी मंगलवार को संसद में बजट पेश किया जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के ये पहला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी.

बजट सत्र के पहले दिन पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

बता दें कि बजट सत्र 22 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर एक बजे लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. जबकि दो बजे राज्यसभा में देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

वित्त मंत्री रचेंगी इतिहास

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. इसी के साथ वह इतिहास भी रचेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छह बजट पेश करने के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. बता दें कि मोरारजी देसाई 1959 से 1964 तक देश के वित्त मंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने लगातार छह बार बजट पेश किया था. इनमें से उन्होंने पांच पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया था.  इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के चलते वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था.