November 23, 2024

11 बजे पेश होगा देश का आम बजट, जानें वित्त मंत्री ने क्या निर्धारित किया शेड्यूल

अब से लगभग तीन घंटे बाद मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण लगातार सातवीं बार देश का आम बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री भी बन गई हैं. बजट की रूप-रेखा पिछले दो माह से तैयार की जा रही थी. सूत्रों का दावा है कि यह बजट हर सेक्टर को कुछ न कुछ देने वाला होगा. साथ ही इस बजट की यह भी विशेषता होगी कि इसमें घटक दलों की राय के बाद इसे बनाया गया है. इससे पहले जितने बजट मोदी सरकार के पेश किये गए. पूर्ण बहुमत की सरकार के तौर पर पेश किये गए. इसलिए घटक दलों का बहुत ज्याद रोल उनमें दिखाई नहीं दिया था. आइये जानते हैं वित्त मंत्री का 23 जुलाई का क्या शेड्यूल रहने वाला है.

वित्त मंत्री का शेड्यूल
सुबह 8-9 बजे के बीच वित्त मंत्री अपने आवास से निकलेंगी
सुबह 9 बजे: वित्त मंत्री और बजट टीम का राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होते हुए फोटोशूट, गेट नंबर 2 के बाहर, नॉर्थ ब्लॉक
सुबह 10 बजे: वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री का बजट के साथ संसद भवन में प्रवेश करते हुए फोटोशूट
सुबह 10:15 बजे: कैबिनेट में पेश किया जाएगा बजट
सुबह 11 बजे: वित्त मंत्री द्वारा बजट प्रस्तुति
दोपहर 3 बजे: वित्त मंत्री और बजट टीम द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस

You may have missed