बजट पेश होते ही शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1100 तो Nifty 350 अंक गिरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया. बजट भाषण पूरा होते ही शेयर बाजार में बड़ी सुनामी देखने को मिली. सेंसेक्स एक हजार से ज्यादा अंक नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी में भी 350 अंक की गिरावट आई. खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 12:30 बजे 1179.73 अंक लुढ़कर 79,484.25 पर आ गया, जबकि निफ़्टी-50 (Nifty50) भी 1.43 फीसदी भी 350.10 अंक की जोरदार गिरावट लेकर 24,159.15 के स्तर नीचे गिर गया. जबकि सुबह शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स उछाल के साथ खुले थे. सुबह सवा 9 बजे सेंसेक्स 229.89 अंक यानी 2.29 प्रतिशत बढ़कर 80,731.97 पर खुला. वहीं, निफ्टी 60 अंक के उछाल के साथ 24568.90 अंक पर कारोबार कर रहा था, लेकिन जैसे ही वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पेश किया कि शेयर बाजार धड़ाम हो गया. दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिला.
बताया जा रहा है कि बजट में सरकार ने पूंजीगत लाभ और ट्रेडिंग डेरिवेटिव पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है, इसकी वजह से शेयर बाजार में गोता लगा है. NSE निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स लगभग 1% गिरकर क्रमशः 24,225 और 80,024 पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा आज PSU सेक्टर में गिरावट हुआ है. इसके अलावा रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 83.69 तक गिर गया.
इन स्टॉक में तेजी रही
जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की, कृषि शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी आई. कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड, कोरोमंडल एग्रो प्रोडक्ट्स एंड ऑयल्स लिमिटेड, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड और नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए.
कौन से शेयर लाल निशान में कर रहे ट्रेड
कृषि सेक्टर से जुड़े शेयरों को छोड़कर बैंकिंग, इंश्योरेंस, ऑटो समेत आईटी के सेक्टरों में गिरावट है. ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बीपीसीएल और रिलायंस के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.