October 5, 2024

देशहित का नही, कुर्सी बचाओ बजट – पलाश लिमेश*

 

युवा कांग्रेस वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश ने केन्द्र सरकार का आम बजट आम जनता के हित मे ना हो कर आगमी पांच राज्यो में होने वाले चुनावों पर ध्यान ध्यान दिया गया बताया। बजट में किसानों को MSP या अग्निवीर योजना पर कोई चर्चा नही की गई है । ओल्ड टैक्स स्किम पर कोई छूट नही । सरकार बचाने के लिए बिहार व आंध्रप्रदेश को विशेष योजना से जोड़ा जा रहा है जबकि बजट सम्पूर्ण देश के नागरिकों का है। डिफेंस का बजट कम कर दिया गया है मतलब सरकार ने सुरक्षा पर खिलवाड़ किया है अर्थव्यवस्था में वेतन कम होना दुर्भाग्यपूर्ण है , आम आदमी को कोई राहत नहीं हैं। बेरोजगारों को लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है इसे कार्यरूप से प्रमाणित करना सरकार के बस में नहीं हैं, ये एक बहुत बड़ा जुमला साबित होगा पूर्व में भी मोदी सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओ को रोजगार का जुमला दिया था, बजट मे महंगाई से आम नागरिकों को कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है बल्की महंगाई बढ़ेगी। अर्थात यह बजट आम नागरिको एवं मध्यमवर्गीय का विरोध बजट है।