October 5, 2024

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत बजट रोजगारोन्मुखी व विकासोन्मुखी- देवेश मिश्रा*

दुर्ग – सनातन धर्म रक्षावाहिनी राष्ट्रीय प्रमुख देवेश मिश्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत बजट रोजगारोन्मुखी व विकासोन्मुखी कहा है। प्रस्तुत बजट में शिक्षा व रोजगार के लिए कई आवश्यक महत्वपूर्ण प्रावधान किये गए है, जो युवाओं के लिए बेहतरीन परिणाम देने वाला होगा। उच्च शिक्षा हेतु देश के अंतर्गत शिक्षा ऋण 10 लाख रूपये तक मात्र 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर करने,4 करोड़ नये रोजगार का सृजन व नये रोजगार के लिए दो लाख करोड़ के प्रावधान कर रोजगार व स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। क़ृषि प्रधान देश भारत की मुख्य व्यवसाय क़ृषि क्षेत्र में विशेष प्राथमिकताये दी गई है, जिसमे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, 32 फसलों की 109 किस्में एवं फसलों की 9 नई किस्में लाने प्रमुख है।
इसके अतिरिक्त देश को सुदृढ़ समृद्ध बनाने अंतरिक्ष तकनीक पर 1000 करोड़ का फण्ड,राज्यों को ब्याजमुक्त लोन 15 वर्ष के लिए प्रावधान बहुत ही महत्वपूर्ण है।