October 5, 2024

कुकाड़गारकापाल में बाल गंगाधर तिलक,चंद्रशेखर आजाद जयंती एवं शैलेंद्र ठाकुर का जन्मदिवस मनाया गया-*

कोंडागांव उच्च प्राथमिक शाला कुकाड़गारकापाल संकुल बाखरा,में “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” नारे के उद्घोषक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी एवं राष्ट्र,वीरता और अदम्य साहस की अद्वितीय मिसाल अमर “शहीद चंद्र शेखर आजाद” जी के जयंती पर के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कुकाड़गारकापाल संकुल बाखरा,विकासखंड- कोंडागांव,जिला-कोंडागांव में उनकी जयंती मनाई गई साथ ही साथ उक्त शाला में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र कुमार ठाकुर की भी जन्मदिवस मनाई गई। इस अवसर पर संकुल केंद्र बाखरा में संकुल के समस्त शालाओं के शिक्षकों द्वारा शैलेंद्र कुमार ठाकुर को लेखनी एवं फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई शुभकामनाएं दिया गया। शाला में प्राथमिक एवं माध्यमिक के सभी शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा बारी बारी से गुलाल,पीला चावल का टीका लगाकर,लेखनी एवं गुलदस्ता देकर शिक्षक को बधाई एवम शुभकामनाएं दिया गया।संस्था के प्रधान अध्यापक शंकर लाल बोध के द्वारा सभी बच्चों को बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद के संघर्षपूर्ण जीवनगाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। शिक्षक के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत सभी बच्चों हेतु न्यौता भोज का आयोजन किया था एवं अपने शाला परिसर में दो पौधा का रोपण किया जिसमें राष्ट्रीय योजना “एक पेड़ मां के नाम” हेतु आंवला का पौधा और एक पेड़ स्कूल के नाम हेतु काजू के पौधे का रोपण किया।इस अवसर शाला में पदस्थ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं-कर्मचारी एवं अध्ययनरत बच्चे उपस्थित थे।