November 23, 2024

गुण्डे-बदमाशों व आपराधिक घटनाओं पर नजर रखना अब होगा आसान, पुलिस ने बनाया नया सर्विलांस प्लान

 

अपराध रोकने व सड़क में जाम की स्थिति से निपटने सर्विलांस बनेगी मददकारी-एसपी शुक्ला

दुर्ग । गुण्डे-बदमाशों,चोरों व आपराधिक घटनाओं पर नजर रखना और चौक-चौराहों पर भीड़ को नियंत्रित करना अब पुलिस के लिए आसान होगा। इसे मूर्तरुप देने जिला पुलिस द्वारा नया सर्विलांस प्लान तैयार किया गया है। आधुनिक तकनीक से लैस प्लान के प्रथम चरण में यह सर्विलांस कुम्हारी से अंजोरा और जेवरा सिरसा से पुलगांव चौक तक के सड़क एरिया को कव्हर करेगा। इन मार्गों के चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जो कैमरे सड़क पर होने वाली हर गतिविधियों पर खुफिया नजर रखेगी। इस सर्विलांस सिस्टम का कंट्रोल रुम कोतवाली पुलिस थाना सेक्टर-6 भिलाई को बनाया जाएगा। जहां बड़े टीवी स्क्रीन लगाने की तैयारी चल रही है। इन टीवी स्क्रीनों में सर्विलांस प्लान के लिए चिन्हित मार्गों की तस्वीरे दिखाई देती रहेगी। जिससे आपराधिक घटनाओं के अलावा सड़क दुर्घटनाओं व सड़क पर जाम की स्थिति से निपटने यह नया सर्विलांस प्लान पुलिस के लिए मददगार साबित होगा। इस नए सर्विलांस प्लान की एक खास बात होगी कि इसमें एक साप्टवेयर तैयार किया जाएगा। जिसमें हिस्ट्रीशीटर गुण्डे-बदमाशों के फोटो अपलोड किए जाएंगे। कोई भी हिस्ट्रीशीटर उक्त मार्ग से गुजरेगा तो कैमरे के जद में आने से कंट्रोल रुम में टीवी स्क्रीन में पुलिस को उसके आवाजाही के संकेत मिलेंगे। नए सर्विलांस प्लान की तैयारी चल रही है। 5 से 6 माह में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। नए सर्विलांस प्लान की यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने सोमवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के दुर्ग जिला इकाई द्वारा आयोजित चेम्बर सम्मेलन में जिलेभर के व्यापारियों के बीच साझा की। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने व्यापारियों केे सभा में कहा कि दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण जिला है। जनता व व्यापारियों की सुरक्षा जरुरी है। सुरक्षा को लेकर मापदंड होने चाहिए, लेकिन वह नही हो पाया है। सुरक्षा के लिहाज से हम अभी भी पीछे चल रहे है। दुर्ग-भिलाई के करीब 20लाख आबादी के पीछे 500 पुलिस जवानों की जिम्मेदारी है। जो बहुत कम है। जनता और व्यापारियों की सुरक्षा को मजबूत बनाने जिला पुलिस द्वारा नया सर्विलांस प्लान तैयार किया गया है। जिसके आगामी दिनों में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। नए सर्विलांस प्लान में जनता व व्यापारियों की भूमिका अहम होगी।