November 23, 2024

बी.एस.पी. के यांत्रिकी सेवाएं द्वारा सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यांत्रिकी सेवाएं (मेकनिकल सर्विसेस) विभाग द्वारा 15 जुलाई 2024 से 19 जुलाई 2024 तक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 15 जुलाई 2024 को टूल्स एवं टैक्लस वर्कशॉप में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री एस. के. गजभिये उपस्थित रहे| इसके अतिरिक्त यांत्रिकी सेवाएं विभाग के समस्त अनुभाग, ई.बी.एस.आई, क्रेन अभियांत्रिकी, स्नेहन (लुब्रिकेशन) अभियांत्रिकी, बेयरिंग अभियांत्रिकी, हाइड्रोलिक्स एवं न्यूमेटिक तथा कंडिशन बेस मॉनिटरिंग सिस्टम (सीबीएमएस) विभाग के कार्मिकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया|
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री एस. के. गजभिये ने विभिन्न अनुभागों के मुख्य कार्यों में निहित खतरों से अवगत कराया एवं इनसे सुरक्षा हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की। सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत, सहायक महाप्रबंधक (बेयरिंग अभियांत्रिकी) श्री संजेश कुमार द्वारा सुरक्षा विडियो, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर इस्टिंग्विशर डेमो, ओ.एच.एस. के द्वारा फर्स्ट एड, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नीयर मिस पर चर्चा, टी.बी.टी. एवं सुरक्षा गवर्नेस तथा इ.एम.डी. विभाग द्वारा गैस सुरक्षा लेक्चर का आयोजन किया गया। सुरक्षा स्लोगन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|
सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह 19 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया| यांत्रिकी सेवाएं विभाग के कामिकों एवं श्रमिकों ने विभिन्न सुरक्षा गीतों एवं कविता पाठ में भाग लिया। इस अवसर पर कनिष्ठ अधिकारी (ई.बी.एस.आई) श्री एम. विजय कुमार द्वारा रचित मुन्ना भाई एमबीबीएस के थीम पर सुरक्षा सम्बन्धी एक आकर्षक नाटक का मंचन किया गया। विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएं) श्री अरविंद कुमार चौबे ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करते हुए विगत वर्षों में विभाग में शुन्य दुर्घटना होने की जानकरी देते हुए सभी कर्मचारियों की सहभागिता की सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री जे. तुसलीदासन ने अपने वक्तव्य में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु चर्चा की। सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में महाप्रबंधक प्रभारी (यांत्रिकी सेवाएं) श्री आशीष घोष एवं महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएं) श्री एम.एस. भोगल का विशेष मार्गदर्शन रहा| कनिष्ठ अधिकारी (टूल्स एवं टैकल्स) श्री यतीन्द्र पुरंग ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्लोगन एवं कविता, पोस्टर एवं बेस्ट सेफ्टी मेन श्रेणियों के विजेताओं का पुरूस्कारों द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

You may have missed