October 5, 2024

नगरीय निकाय के नियमित कर्मचारियों के द्वारा अपनी 2 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया धरना, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

रवि शुक्ला,मुंगेली/जिले के नगर पालिका नगर पंचायत के नियमित कर्मचारियों के द्वारा 1 दिवसीय धरना दे कर 2 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया की नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 7 तारिख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किये जाने को निर्देश है किन्तु वर्तमान स्थिति में नगरीय निकायों में 1 से 4 माह का वेतन भुगतान लबित है जिसके कारण निकाय के अधिकारी कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान है बच्चों के स्कूल का फीस

भी जमा नहीं किया जा सका है. भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है। चाहेगें कि वर्तमान शासन द्वारा विधानसभा-2023 घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों को प्रत्येक माह का वेतन भुगतान किये जाने का उल्लेख उक्त घोषण पत्र में शामिल था जिसके अनुरूप संघ की ओर से मांग कि जाती है

नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 7 तारिख तक वेतन भुगतान कि व्यवस्था
सुनिश्चित किये जायें। 2. नगरीय निकायों में अन्य विभागों की भांति शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना जल्द लागू किया जाये इन्हीं मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन