November 23, 2024

दूर्ग ग्रामीण विधानसभा।दीपशिखा विद्यालय में छात्र संघ का गठन

दूर्ग ग्रामीण विधानसभा।दीपशिखा विद्यालय में छात्र संघ का गठन प्रतिवर्षानुसार दीपशिखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरडीह, उतई में छात्र संघ का गठन किया गया ।जिसमें शाला नायिका कु. गुंजन देवांगन, उपशाला नायिका कु. पुष्पांजलि साहू ,सचिव कु. त्रिशा वर्मा ,सांस्कृतिक प्रभारी कु. जाहनवी कोठारी, कीड़ा प्रभारी हर्ष साहू ,स्वच्छता प्रभारी पियूष चंद्राकर, पर्यावरण प्रभारी विजय कश्यप ,मीडिया प्रभारी वेदांत वर्मा, अनुशासन प्रभारी कु. सुजाता यदु साज – सज्जा प्रभारी हिमांशी वर्मा ,स्काउट प्रभारी हर्ष वर्मा मनोनीत किए गए ।इसी कड़ी में विद्यालय में चार सदन बनाए गए हैं जिसमें प्रभारी शिक्षकों के अतिरिक्त महानदी सदन की इंचार्ज कु. तान्या देवांगन ,उप इंचार्ज कुसुम साहू गोदावरी सदन की इंचार्ज कु. दिव्या उप इंचार्ज राहुल साहू शिवनाथ सदन की इंचार्ज कु. पायल उप इंचार्ज कु. सरिता देवांगन इंद्रावती सदन की इंचार्ज कु. कुमकुम यादव एवं उप इंचार्ज खुशहाल सिंह चुने गए हैं। सभी कक्षाओं में कप्तान एवं उप कप्तानों का चयन किया गया । शपथ ग्रहण के अवसर पर विद्यालय प्रबंध सचिव डी एल सिन्हा ने कहा कि सभी प्रतिनिधि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखते हुए अपनी कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी के साथ पालन करेंगे।सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों को प्राचार्य के आर सिन्हा द्वारा बधाई देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे*

You may have missed