जानता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता*** मनीष यादव *
*रिसाली। नगर पॉलिक निगम रिसाली में वार्ड क्रमांक 25 आशीष नगर पश्चिम में पार्षद मनीष यादव की अनुसंशा से पार्षद निधि निर्मित होने वाले चौक,सौंदर्यीकरण व पार्क संधारण अनुमानित राशि 6 लाख के विकास कार्यों का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया गया।साथ ही विकास कार्यों की नीव रखी गई।इस अवसर पर पार्षद मनीष यादव ने कहा जनता को मलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी नैतिक ज़िम्मेदारी है वार्डवासियों का जो भी समस्या होगा और मेरे संज्ञान में रहेगा तो उस समस्या को हल करने का प्रयास करूंगा ।
*साथ ही आज रिसाली वार्ड 25 आशीष नगर एकता उद्यान परिसर में पार्षद मनीष यादव के नेतृत्व में एकता महिला मण्डल समूह सदस्यों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नीम, आम, जामुन , बदाम, पीपल, आंवला, बरगद,पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर पार्षद मनीष यादव ने बताया कि करोड़ों देशवासियों ने इस अभियान में शामिल होकर स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के लिए पौधारोपण किया है। आप सभी वार्ड वासियों से मेरा आग्रह है कि पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के लिए पौधारोपण अवश्य करें और उसकी उचित देखभाल कर उसे पेड़ बनाएं*