September 20, 2024

PM Atal Pension Yojna के हैं कई फायदे, 5 स्टेप्स में जानें पेंशन पाने का तरीका

पेंशन से कई लोगों की रोजी-रोटी आसान हो जाती है। एक जमाने में पेंशन सिर्फ सरकारी नौकरी करने वालों को ही मिलती थी। मगर अब ऐसा नहीं है। बुढ़ापे में हर कोई पेंशन का लाभ उठा सकता है। जरा सोचिए, एक उम्र के बाद जब नौकरी करना लोगों के हक में नहीं होता, तब आपको हर महीने 5 हजार रुपये की धनराशि मिले तो भला इससे बेहतर क्या होगा। एक सरकारी योजना के तहत ये मुमकिन है। जी हां, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना का हिस्सा बनकर आप बुढ़ापे के लिए पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।

क्या है PM अटल पेंशन योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2015 में PM अटल पेंशन योजना की नींव रखी थी। इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को 60 साल की आयु के बाद एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की पेंशन दी जाएगी। वहीं PM अटल पेंशन योजना की निवेश राशि भी बेहद कम तय की गई है। इस योजना का हिस्सा बनने के लिए हर महीने 210 रुपये से लेकर 1,454 रुपये तक की इंवेस्टमेंट की जा सकती है।

कौन बन सकता है हिस्सा?

PM अटल पेंशन योजना का हिस्सा बनने के लिए कुछ पैमाने निर्धारित किए गए हैं। 18-40 साल तक के लोग इस योजना में भाग ले सकते हैं। यानी PM अटल पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए।

PM अटल पेंशन योजना के फायदे

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना में निवेश करने से लोगों के पैसे सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा लोगों को टैक्स में भी काफी छूट मिलती है। हालांकि सिर्फ असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) के लोग ही इस योजना से जुड़ सकते हैं। ऐसे में 60 साल के बाद आप जब तक जिंदा रहेंगे आपको हर महीने सरकार से पेंशन मिलती रहेगी।

क्या हैं जरूरी दस्तावेज?

अगर आप असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी हैं और आपकी आयु 18-40 साल के बीच है, तो आप PM अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता की पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।