किसानों के फसल बीमा की बढी अंतिम तारीख
रायपुर,
किसानों के फसल बीमा की बढी अंतिम तारीख
केंद्र की सहमति के बाद 16 अगस्त तक बढ़ाई गई तारीख,
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था प्रस्ताव,
पहले 31 जुलाई तक था अंतिम समय,
प्राकृतिक आपदाओं से फसलों से होने वाले हानि से बचने के लिए किसानों के सकेंगे योजना का लाभ,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उद्यानिकी फसल बीमा योजना के लिए होगा पंजीयन,
धान सिंचित, असिंचित, सोयाबीन, मूंगफली, मक्का, मूंग, उरद, कोदो कुटकी और रागी फसलों का करवा सकते हैं बीमा।