November 23, 2024

रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर

रायपुर

रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर,

रद्द की कुछ गाड़ियो का किया जाएगा पुन: परिचालन,

रेलवे ने 72 ट्रेनें को किया गया था रद्द,

राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने इलेक्ट्रोनिक  इंटरलोकिंग का होना है काम,

4  से 13 और 14  से 19 अगस्त को किया जायेगा काम

रद्द की कुछ गाड़ियो का पुन: परिचालन किया जाएगा

इसमें कुछ गाड़िया परिवर्तित मार्ग, कुछ देरी होगी रवाना

रेस्टोर होने वाली गाडियां :–

05 एवं 08 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस नियमित समय सारणी के अनुसार चलेगी

06, 08 एवं 13 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस अपने समय से चलेगी,

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :–

8 अगस्त को  विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निज़ामुद्दीन  होकर चलेगी

9 अगस्त को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग  निज़ामुद्दीन =नागपुर-विजयवाडा- विशाखापटनम  होकर चलेगी

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :–

6, 8 एवं 13 अगस्त, 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को अजमेर से 8 घंटे देरी से रवाना होगी

You may have missed