November 23, 2024

जिला एमसीबी से अभिजीत मुखर्जी की रिपोर्ट

एमसीबी जिले में किसान के खेत में मिली प्राचीन मूर्ति

एमसीबी। जिले के खड़गवां विकासखंड के ग्राम धवलपुर में पिछले दिनों किसान इंद्रपाल मरकाम अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इसी दौरान उसे एक हिंदू देवी देवता की प्राचीन मूर्ति प्राप्त हुई जो पुरातत्व के लिए उपयोगी हो सकती है।
आपको बता दें की मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से लगभग 30 किलोमीटर दूर लेदरी, छिपछिपी होकर धवलपुर पहुंचा जाता है। कहा जाता है कि यहां कोरिया रियासत के राजा धौरेल शाह का एक पुराना किला था जो लगभग 16वीं सदी में कोरिया रियासत में राज किया करते थे। इस महल के भग्नावेश आज भी जीणशीण॔ अवस्था में इस स्थल में पड़े हुए हैं। इन भग्नाशेष व स्तंभों को देखकर ऐसा लगता है कि प्राचीन काल में इस घने वनांचल क्षेत्र में पत्थरों से किस प्रकार गढ़ी और किला बनाया गया होगा। इन पत्थरों में जो चित्र उकेरे गये हैं वह हमारे प्राचीन स्थापत्य कला के साथ मूर्ति कला की उत्कृष्टता को भी दर्शाते हैं। इस किला के पास धौरेल राजा का कुआं भी स्थित है। इसमें स्थानीय लोगों द्वारा कहा जाता है कि वर्ष भर पानी रहता है।
नोडल अधिकारी पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग जिला एमसीबी डॉ विनोद कुमार पांडेय
ने बताया की स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है की धवलपुर में एक हिंदू देवी देवता की मूर्ति प्राप्त हुई है। फोटो देखकर स्पष्ट है कि यह उमामहेश्वर की प्रतिमा है। यह 11वीं व 12वीं सदी की हो सकती है। कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है। इसे जल्द अवलोकन कर अस्थाई जिला संग्रहालय में सुरक्षित रखवा लिया जायेगा। वर्तमान में उपसरपंच भागवत कमरो इसकी देखरेख कर रहे हैं।

You may have missed