ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र 2024
ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र 2024 के तहत भावात्मक जुड़ाव की दृष्टि से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरसल के बच्चों ने अपने हाथों से राखी तैयार कर लिफाफे में भरकर,उनके लिए भावभरे संदेशों के माध्यम से रक्षा सूत्र भेजा है। इस अभियान के बारे में बताते हुए प्रधानपाठक राजकुमार कश्यप ने कहा कि बालपन से ही बच्चों के मन में देश भक्ति सोच और सैनिकों के प्रति श्रद्धा निर्माण हो सकें,आगे चलकर वे भी सैन्य क्षेत्रों में कैरियर बनाएं,सैनिकों का उत्साह बढ़ाएं, सभी देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने जैसे अनेकों उद्देश्यों की पूर्ति इस एक अभियान के माध्यम से हो सकती है। अपने गांव तथा आसपास के गांवों से भी सेना के जवान कार्यरत है उनकी चिंता,स्वास्थ्य, खुशहाली और बेहतरी के लिए सभी बच्चों ने सिद्ध मुनिबाबा से प्रार्थना किया है। उमाशंकर सिंह ने बताया कि देश को जोड़ने के लिए सेना और सैनिक शब्द ही पर्याप्त है जिनके त्याग और बलिदानी सोच इस देश को सशक्त बनाएं रखा है। बाहरी चुनौतियों से निपटने में हमारी सेना सक्षम है,आगे भी ये नन्हें सैनिक अपने जीवन में देश के लिए कुछ कर गुजरने की सोच रखते हैं। अग्निवीर,इंडियन आर्मी और अन्यान्य टुकडियों में सेवारत जवानों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धा और निष्ठा है। प्रधानमंत्री प्रीति ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा और मदद के लिए हमेशा तैयार देश की सेना के भाइयों को हमारी स्कूल की बहनों का ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं इस राखी के माध्यम से भेज रहे हैं। हम सब चाहते हैं वीर जवान सदा सुखी जीवन जियें,सलामती से देश के आन बान शान की रक्षा करें हमें भी प्रेरणा देते ही हैं, हम सब को हमारी सेना पर गर्व है। सबेरे से ही सबने अपनी अपनी राखियां बनाने में लगे हुए थे,अनेक प्रकार के राखियों का निर्माण बच्चों ने स्थानीय सामग्रियों से किया फिर तिरंगे की शान में गीत गाये,जय हिंद का नारा लगाया,वंदेमातरम का जय गान किये,देश के लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर सबको सेना से जुड़ने की अपील भी किये। अंत में सबने एक साथ भारत माता की जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया।