May 21, 2025

50 लाख महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने की स्कीम पर सियासी तकरार

109

रांची, 5 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड में 21 से 50 साल उम्र की 50 लाख महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने की हेमंत सोरेन सरकार की योजना पर सियासी तकरार छिड़ गई है। हेमंत सोरेन, उनके मंत्री और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता इसे महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं। दूसरी तरफ विपक्ष ने इसे विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पब्लिक को ठगने वाला झुनझुना करार दिया है।

दोनों तरफ से बयानों के तीर चल रहे हैं। सरकार ने इस स्कीम का नाम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना रखा है। झारखंड की स्थानीय भाषाओं-बोलियों में बहन-बेटी को मंईयां से संबोधित किया जाता है।

पूर्व सीएम चंपई सोरेन की कैबिनेट ने 28 जून को इस योजना पर मुहर लगाई थी और इसका नाम झारखंड मुख्यमंत्री माई-कुई (मां-बेटी) प्रोत्साहन योजना रखा था। उस वक्त हेमंत सोरेन जेल में थे। जमानत पर जेल से बाहर आने के सातवें दिन हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन की जगह सीएम की कुर्सी संभाली और इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कैबिनेट की बैठक में इस योजना का नाम बदल डाला।

इस योजना के तहत पहले 40 लाख लाभार्थियों को टारगेट किया गया था और इस पर सरकारी खजाने से प्रतिवर्ष 5,500 करोड़ खर्च का अनुमान था। अब सरकार चुनाव की घोषणा के पहले 40 लाख की जगह 50 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में स्कीम की कुछ किस्तें ट्रांसफर करने की तैयारी में जुटी है।

सत्तारूढ़ गठबंधन इस स्कीम को किस तरह चुनावी मास्टर स्ट्रोक के रूप में इस्तेमाल करने जा रहा है, उसे समझना मुश्किल नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन ने 4 और 5 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस स्कीम को लेकर कुल 26 पोस्ट-रिपोस्ट किए हैं।

हर जिले में इसके लिए स्पेशल कैंप लगाए गए हैं, जहां लाभार्थियों की लिस्टिंग के लिए फॉर्म जमा कराए जा रहे हैं। इसके लिए अलग से पोर्टल लॉन्च किया गया है और जिलों में योजना का प्रचार करने के लिए विशेष रथ रवाना किए गए हैं। जिलों के उपायुक्तों के साथ पूरे सरकारी अमले को फिलहाल इस योजना को टॉप प्रायोरिटी में रखते हुए लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। पहले येे कैंप 10 अगस्त तक लगने थे। सीएम ने सोमवार को सभी जिलों के उपायुक्तों को कैंप को 15 अगस्त तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

हेमंत सोरेन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, झारखंड की मेरी प्यारी बहनों, जोहार! आपकी आशाओं-आकांक्षाओं और मेहनत को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) की शुरुआत की गई है। राज्य भर में योजना को लेकर आप लाखों बहनों में अद्भुत उत्साह है। इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देते हुए जोहार करता हूं।

You may have missed