भारत आने के बाद कहां हैं शेख हसीना? सोमवार को पहुंची थीं हिंडन एयरबेस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कल यानी सोमवार को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद वह बांग्लादेश की वायुसेना के विमान से भारत आ गई. जहां उनके विमान ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर लैंडिंग गई. उसके बाद से शेख हसीना कहां है इस बारे में हर कोई जानना चाहता है. बता दें कि बांग्लादेश में पिछले महीने आरक्षिण के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था. जो समय के साथ हिंसक होता गया. इसी प्रदर्शन के चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और अपना देश छोड़कर भारत आना पड़ा.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कल यानी सोमवार को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद वह बांग्लादेश की वायुसेना के विमान से भारत आ गई. जहां उनके विमान ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर लैंडिंग गई. उसके बाद से शेख हसीना कहां है इस बारे में हर कोई जानना चाहता है. बता दें कि बांग्लादेश में पिछले महीने आरक्षिण के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था. जो समय के साथ हिंसक होता गया. इसी प्रदर्शन के चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और अपना देश छोड़कर भारत आना पड़ा.
वहीं अगर बांग्लादेश की वायु सेना के विमान के इस विमान सी-130 जे ट्रांसपोर्ट विमान की बात है तो इस विमान से सात सैन्यकर्मी वापस अपने बेस पर चले गए हैं. बता दें कि सोमवार को शेख हसीना के विमान को हिंडन एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया गया था. इसके बाद इस विमान ने आज सुबह वापस की उड़ान भरी.
वहीं शेख हसीना बांग्लादेश वायुसेना के परिवहन विमान सी-130जे हरक्यूलिस से यात्रा कर रहीं थी तब भारत का राफेल उनकी सुरक्षा कर रहा था. दरअसल शेख हसीना को लेकर भारत आ रहे बांग्लादेशी सी-130 विमान को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल की हाशिमारा स्क्वाड्रन से दो राफेल विमानों ने उड़ान भरी थी. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जरूरत पड़ने पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार थे. भारतीय सेना को जरूरत पड़ने पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया था.