November 23, 2024

81 ग्रामीणों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है। इसी कड़ी में 06 अगस्त 2024 को ग्राम पीपरछेडी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
पीपरछेडी में आयोजित चिकित्सा शिविर में ग्राम के सरपंच श्री बालमुकुंद ठाकुर, सचिव श्री प्रताप, सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डॉ एम सरस्वती, बीपी, शुगर एवं रक्त जांच हेतु श्रीमती रेखा देव, फार्मासिस्ट श्रीमती सुशन जैकब, पंजीयन हेतु श्री शम्भू दयाल तथा सीएसआर विभाग से श्री आशुतोष सोनी उपस्थित थे| प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में कुल 81 लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई, लाभान्वित ग्रामीणों में 36 पुरुष, 26 महिला तथा 19 बच्चे शामिल थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।

You may have missed